मंगलवार, 10 नवंबर 2009

मेयर-इन-कांउसिल ने 36 करोड़ के 1856 मकानों के निर्माण की स्वीकृति दी - आज से कार्य प्रांरभ

मेयर-इन-कांउसिल ने 36 करोड़ के 1856 मकानों के निर्माण की स्वीकृति दी - आज से कार्य प्रांरभ

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक  

ग्वालियर दिनांक 09.11.2009- नगर निगम ग्वालियर की मेयर-इन-कांउसिल द्वारा शहरी मलिन बस्तियों में निवास करने वाले 1856 व्यक्तियों के 250 स्क्योर फुट का भवन बनाने की स्वीकृति मेयर-इन-कांउसिल द्वारा दी गई। एकीकृत आवास एवं श्रम विकास कार्यक्रम अंतर्गत हेम ंसिंह की परेड पर 320 यूनिट मकान तथा एक कम्युनिटी हॉल, सुरेश नगर 576 मकान दो कम्युनिटी हॉल तथा समाधिया कॉलोनी 448 मकान, सिंधियानगर में 384 मकान तथा बकरा मण्डी गेढ़े वाली सड़क पर 128 मकान तथा एक कम्युनिटी हॉल का निर्माण करने की निविदायें स्वीकृत कर कार्य प्रांरभ करने के निर्देश मेयर-इन-कांउसिल द्वारा दिये गये। आई.एच.एस.डी.पी. के तहत उक्त योजना मेें सभी स्थानों पर 36 करोड़ की राशि से भवन निर्माण कराये जावेंगे।

       प्रोजेक्ट उत्थान के अंतर्गत गंदी बस्ती क्षेत्र वार्ड क्र. 6 में     20 लाख रू. व्यय कर विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु निर्देश दिये। ग्वालियर नगर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिये मास्टर प्लान बनाये जाने के लिये कंसलटेंसी ओर्गनाईजेशन को चयन कर कार्यादेश दिये जाने तथा सोलर सिटी सेल तथा सोलर सिटी स्टेक हॉल्डर कमेटी गठित किये के निर्देश मेयर-इन-कांउसिल ने दिये तथा तरण पुष्कर पर आगामी वर्ष भर खेल गतिविधियां संचालित करने हेतु एक प्रशिक्षक को एक नवम्बर से 31 मार्च तक 5000/- संविदा मानदेय पर रखे जाने की स्वीकृति मेयर-इन-कांउसिल द्वारा दी गई।

       महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल के एकॉस्टिक ट्रीटमेंट साउण्ड लाईट एवं बैठक व्यवस्था कराये जाने की निविदा कन्सलटैंट मेसर्स के.एल.एल. डिजायन नई दिल्ली द्वारा दी गई दरों 92 लाख 21 हजार 383 की स्वीकृति मेयर-इन-कांउसिल द्वारा दी गई। 92 लाख की राशि से उक्त कार्य का भूमि पूजन कल प्रात: टाउन हॉल में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा किया जावेगा। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: