नगर निगम के तहत आज पूरे शहर में हुये विभिन्न भूमि पूजन
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
ग्वालियर दिनांक 09.11.2009- नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा मोती तबेला से मोतीमहल तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण कार्य का भी भूमि पूजन किया गया। इस सड़क के चौड़ीकरण के पश्चात फूलबाग गुरूद्वारा पुल से मोतीमहल तक स्पष्ट डिवाईडर सहित द्विमार्गीय रास्ता तैयार होगा। आज ही हरिशंकरपुरम में भी दो स्थानों पर डाम्बरीकरण कार्य का शुभारम्भ हुआ। इस कार्य की कुल लागत 6 करोड़ रू. है।
वार्ड क्र. 42 के अंतर्गत जैन बाड़ा खुर्जे वाला मोहल्ले में धर्मार्थ चिकित्सालय का उद्धाटन महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा किया गया। इसके बाद मैथिलीशरण गुप्त प्रतिमा का जीर्णोद्वार हेतु पूजन किया गया। शिवाजी मार्ग क्र. 2 सुलभ शौचालय के पास डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वाचनालय भवन का उद्धाटन एवं लोकार्पण किया गया।
पाटनकर चौराहा का सौन्दर्यीकरण कर आम नागरिकों हेतु महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं श्रीमती मधु भारद्वाज द्वारा लोकार्पण किया गया। राममंदिर गुलम्बर चौराहा पर सौन्दर्यीकरण कर उद्धाटन एवं लोकार्पण किया गया। उक्त उद्धाटन एवं लोकार्पण के अवसर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के साथ एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती मधु भारद्वाज एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
वार्ड क्र. 35 अंतर्गत डिलाइट टॉकीज पर कैलाश टॉकीज पर जाने वाले मार्ग पर डाम्बरीकरण का शुभारम्भ एवं कार्मल कान्वेन्ट स्कूल के सामने इन्टरलोकिंग का कार्य महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मीना तिवारी एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
वार्ड क्र.48 में महापौर निधि से गणेश मंदिर के पास इन्टरलोकिंग टाईल्स का निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया।
महलगांव में डाम्बरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि कप्तान सिंह एवं भूतपूर्व विधायक एवं पार्षद श्रीमती मंजू राजीव कंसाना की उपस्थिति में हुआ। उक्त कार्य की कुल लागत 7 लाख रू. है। वार्ड क्र. 29 अजापुर में सड़क डाम्बरीकरण का भूमि पूजन पार्षद श्रीमती गंगा देवी राजू पाल के द्वारा किया गया। इस कार्य की कुल लागत 30 लाख रू. होगी।
मुरार के एन्कलेव पार्क की बाउण्ड्रीबॉल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस बाउण्ड्रीबॉल निर्माण की कुल लागत 6 लाख 10 हजार है।
इसी वार्ड में मौलिक कार्य वर्ष 2009-10 के तहत डामरीकरण कार्य का भी भूमि पूजन किया गया जिसकी लागत 10 लाख रू. है। वार्ड क्र. 24 के इन्द्रमणी नगर में डब्ल्यू.बी.एम. डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस कार्य की अनुमानित लागत 13.60 लाख है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय पार्षद विशाल सिंह गुर्जर एवं मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह कुशवाह रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक के रूप में रघुवीर सिंह, एन.पी. सिंह, नवनीत सिंह, सी.एल. बराहदिया, शोभाराम सेंवरिया, एस.एल. बसंल, अशोक शर्मा एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें