मंगलवार, 10 नवंबर 2009

संभाग में 2457 हेक्टेयर से अधिक भूमि पुन: शासकीय घोषित

संभाग में 2457 हेक्टेयर से अधिक भूमि पुन: शासकीय घोषित

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक  

ग्वालियर 09 नवम्बर 09। अवैध रूप से निजी भूमि के रूप में दर्ज करा ली गई 2 हजार 457 हैक्टेयर से अधिक भूमि को संभाग में अभियान चलाकर पुन: शासकीय भूमि के रूप में दर्ज कराया गया है। भूमि को पुन: शासकीय घोषित कराने में ग्वालियर जिला सबसे अव्व्ल है। ग्वालियर जिले में लगभग 1 हजार 150 हेक्टेयर भूमि पुन: शासकीय भूमि के रूप में राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराई गई है।

      संभागायुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग के शिवपुरी जिले में करीबन 792 हेक्टेयर, गुना जिले में लगभग 35 हेक्टेयर, दतिया जिले में लगभग 186 हेक्टेयर एवं अशोक नगर जिले में करीबन 295 हेक्टेयर भूमि को पुन: शासकीय भूमि के रूप में दर्ज कराया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: