राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए मानक रख-रखाव पुस्तिका और सुरक्षा
नई दिल्ली 10 नवम्बर 09, चार लेनछह लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्गों का रख-रखाव इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट सेन्टर (ई.पी.सी.) और ओ एण्ड एम समझौते के तहत करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मानक रख-रखाव पुस्तिका जारी करेगा । इस आशय की घोषणा सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्री श्री कमल नाथ ने पिछले सप्ताह यहां की थी ।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नियुक्त तीन खण्डों में सलाहकार ने इस संदर्भ में नियम पुस्तिका का मसौदा पहले ही पेश कर दिया है । इस दस्तावेज को 31 दिसम्बर, 2009 से पहले प्रकाशित किया जाएगा । मालूम हो कि रोजमर्रा की रख-रखाव गतिविधियों के अलावा दुर्घटना और वाहन खराब हो जाने की स्थिति से निपटने के उपाय करना भी इसमें शामिल है । इसके लिए राजमार्ग पर गश्त, वाहन को उठाने के लिए क्रेन और एंबुलेंस उपलब्ध कराए गए हैं । इसके अलावा पुस्तिका निविदा आवेदन पत्र, सड़क सम्पदा प्रबंधन और अभियांत्रिकीय सुधार के मानक भी सुनिश्चित करेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें