राष्ट्रपति ने ग्वालियर में 47 स्क्वाड्रन को स्टैन्डड्र्स प्रदान किए
नई दिल्ली 10 नवम्बर 09, भारत की राष्ट्रपति और सशस्त्र सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने आज ग्वालियर में आयोजित भव्य समारोह में भारतीय वायु सेना की 47 वीं स्क्वाड्रन तथा टीएसीडीई (
ॠक्क््क) टैक्टिक्स एंड एयर कॉम्बेट डिवेलपमेंट एस्टेबलिशमेंट की दो प्रमुख इकाइयों को प्रेसिडेंशियल स्टैन्डड्र्स प्रदान किए ।
ग्वालियर में वायु सेनाध्यक्ष - एयर चीफ मार्शल पी.वी.नाइक की उपस्थिति में विंग कमांडर विकास शर्मा और कोमोडोर कमांडेंट एयर वाइस मार्शल अरूप राहा तथा बाद में टीएसीडीई के कमांडेंट ग्रुप कैप्टन सूरत सिंह तथा कमोडोर कमांडेंट एयर मार्शल एस मुखर्जी ने ये सम्मान प्राप्त किए ।
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर फर्स्ट डे कवर और विवरणिका का लोकार्पण किया। अवाक्स विमानों ने पऊलाई-पास्ट किया । बाद में राष्ट्रपति ने दोनों इकाइयों और हवाई अड्डे के अन्य विमान योध्दाओं से बातचीत की । इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह भी मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें