चीन से माओवादियों को हथियार मिलने के बारे में भारत सरकार का स्पष्टीकरण
नई दिल्ली 10 नवम्बर 09, मीडिया के एक वर्ग ने गृह मंत्रालय के सचिव श्री जे.के. पिल्लई को यह कहते हुए उध्दृत किया है कि चीन हमारे देश में माओवादियों को छोटे हथियारों की आपूर्ति करा रहा है । इस संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि गृह सचिव के बयान को सही ढंग से उध्दृत नहीं किया गया । पिछले रविवार संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने केवल यह बताया था कि चीन में बने छोटे हथियारों को हथियारों के तस्करों द्वारा अवैध रूप से भारत लाया जाता है और माओवादियों को इनकी आपूर्ति की जाती है । यह कथन तथ्यों पर आधारित था । गृह सचिव ने यह कतई नहीं कहा कि माओवादियों को हथियारों की आपूर्ति कराने में चीन सरकार शामिल है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें