मंगलवार, 10 नवंबर 2009

निगमायुक्त द्वारा क्षेत्र क्र. 7 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण

निगमायुक्त द्वारा क्षेत्र क्र. 7 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक  

ग्वालियर दिनांक 09.11.2009- नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्र क्र. 7 पर प्रात: क्षेत्रीय कार्यालय पर कार्यरत स्टाफ का निरीक्षण किया। इस दौरान भूषण पाठक सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी, अशोक मोरे क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 7 पर उपस्थित थे। रेस कोर्स रोड, गोला का मंदिर, इन्द्रमणी कॉलोनी रोड, दुल्लपुर, नेहरू कॉलोनी, गांधी रोड, का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान 10 सफाई कर्मचारी कार्यरत मिले। इस दौरान इन्द्रमणी कॉलोनी रोड, पी.एन.टी कॉलोनी के पीछे नेहरू कॉलोनी में कचरे के ढेर लगे पाये गये उन्हें तत्काल उठाने एवं कन्टेनरो में बाहर पडे कचरे को कंटेनरो में भरवाने के निर्देश  आयुक्त द्वारा दिये गये।

कार्यशाला का आकस्मिक निरीक्षण आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा किया गया कार्यशाला प्रभारी कांटे उपस्थित मिले इनसे वाहनों की जानकारी ली तथा टूटे हुये कंटेनर पाये गये इन्हें मरम्मत किये जाने के निर्देश कार्यशाला प्रभारी को दिये। सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाये जाने हेतु वाहनों को क्षेत्रीय कार्यालय पर भेजने संबंधी आदेश आयुक्त द्वारा जारी कर दिये जा चुके है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: