विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक
ग्वालियर दिनांक 09.11.2009- मदाखलत दस्ते द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि पडाव, स्टेशन बजरिया, मेला रोड़, गोले का मंदिर चौराहा, दूध डेयरी रोड स्थानों से कपडो के बैनर निकलवाये गये एवं उक्त रूटों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गए, इसके पश्चात बहोडापुर से मुक्तीकरण बेगम का ठेला आदि को हटवाया गया ।
इन्द्रगंज चौराहा दौलतगंज बाडा, सदर कार्यालय सराफा, आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं अचलेश्वर चौराहा, कटोराताल रोड, मांडरे की माता, कम्पू एवं वी.आई.पी. रूटों से आवारा मवेशी 18 शहर से पकड़वाकर झांसी रोड खिडक में दाखिल करवाई गई, एवं झांसी रोड खिडक से 14 मवेशी ट्रोला में लदवाकर गऊशाला लाल टिपारा पहुंचाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें