मंगलवार, 10 नवंबर 2009

विभिन्न स्थानों पर फोगिंग कार्य किया गया

विभिन्न स्थानों पर फोगिंग कार्य किया गया

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक  

ग्वालियर दिनांक 09.11.2009- स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी बताया गया है कि डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिये नगर निगम के दल द्वारा जन्म मृत्यु कार्यालय, फायर बिग्रेड कॉलोनी, बसंत विहार, माधव नगर, चेतकपुरी, महाराणा प्रताप नगर, हरिशंकर पुरम माधव आश्रम, छत्री के आसपास नाका चन्द्रबदनी, नहर वाली माता, हेलीपेड कॉलोनी सखा विलास, आसी रोड थाने के आसपास, ललितपुर कॉलोनी, जे.एच. हॉस्पीटल के सामने वाली रोड, राज पायगा रोड आदि स्थानों की समस्त गलियों एवं रोड़ो पर फोंगिग मशीन द्वारा कीटनाशक धुंए का छिडकाव किया गया।           

इसके बाद खेड़ापति कॉलोनी की तीनो गलिया, रविनगर, सांई बाबा के मंदिर के आसपास, मरी माता महलगांव, न्यू रेल्वे कॉलोनी, गुम्मर बाबा की दरगाह, बिरखा वाली गली, माता का मन्दिर, कांती नगर, गायत्री नगर, करवा का ताल, गांधी नगर, बर्फ कारखाने के पीछे, नाले के किनारे, लक्ष्मी बाई कॉलोनी, डफरन सराय आदि स्थानों पर फोगिंग मशीन द्वारा कीटनाशक धुंए का छिडकाव किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: