वार्ड क्र. 49 में लगभग 90 लाख के तथा हजीरा क्षेत्र में 11 लाख के कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक – ग्वालियर टाइम्स समूह
ग्वालियर दिनांक 07.11.2009- गृह मंत्री नारायण सिंह कुशवाह तथा महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने तीन स्थानों पर लगभग 50 लाख रू. के डाम्बरीकरण तथा सीमेण्ट कंक्रीट का भूमि पूजन किया । नेता द्वय द्वारा समाधिया कॉलोनी से हारकोटा सीट तक 25 लाख रू. की लागत से बनने वाले सड़क का भूमि पूजन किया जिसके बाद हनुमान बांध से तारागंज रोड तक 25 लाख रू. की लागत से डब्ल्यू.बी.एम. एवं डाम्बरीकरण का भूमि पूजन किया गया ।
नेता द्वय द्वारा पार्षदों की मौलिक निधि से 15 लाख रू. की लागत से काला सैयद पुल से कमानीपुल तक सीमेण्ट कंक्रीट रोड तथा कुशवाहों के मौहल्ले में 9 लाख रू. की लागत से सीमेण्ट कंक्रीट रोड के कार्य का भूमि पूजन भी किया।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सतीश बोहरे, नगर निगम ग्वालियर के सभापति बिजेन्द्र सिंह जादौन, पूर्व पार्षद रेखा शेट्टे, मनोज तोमर, एम.आई.सी. के सदस्य मुन्नैश जादौन, भाजपा नेता कमल माकीजानी सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा इसके पश्चात वार्ड क्र. 12 में 11 लाख रू. की लागत से 9 न0 पुलिया तक चार शहर के नाके तक तथा सुभाषनगर में होने वाले डाम्बरीकरण का भी भूमि पूजन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद किशन सिंह राठौर, क्षेत्रीय पार्षद भगवती राजपूत, ओमप्रकाश शेखावत, मायाराम सिंह अध्यक्ष मण्डल, राजेश राठौर, मीनू पंडित, रामस्वरूप राय, नरेन्द्र राजपूत, राजा सिंह सेंगर आदि क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें