सोमवार, 9 नवंबर 2009

निगम ने नागरिकों को रोजगार दिलाने के लिये रोजगार मेला लगाया

निगम ने नागरिकों को रोजगार दिलाने के लिये रोजगार मेला लगाया

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह  

ग्वालियर दिनांक 07.11.2009- नगर निगम, ग्वालियर अब सड़क, सीवर और पानी की सेवाओं तक ही सीमित नहीं रहा है। हम अपने नागरिकों को बेहतर रोजगार दिलाने के लिये भी कृतसंकल्पित हैं। इसी उद्देश्य से आज यहां गुढ़ी ऊपर में मलिन बस्तियों ने निवास करने वाले नागरिकों के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में इमली नाका, हाथीखाना, खजांचीबाबा तथा गुढ़ी ऊपर के जिन मलिन बस्तियों के विकास हेतु नगर निगम द्वारा संकल्प लिया गया था उनके 18 से लेकर 35 साल तक के युवक-युवतियों को हम सेडमेप के माध्यम से विभिन्न व्यवसायिक संस्थाओं में रोजगार दिलायेंगे। इसके लिये विभिन्न व्यवसायिक पाठयक्रमों का प्रशिक्षण सेडमेप द्वारा किया जायेगा।

प्रशिक्षण के लिये रोजगार मेले में बैंक, टेलीकॉम, इंश्योंरेस, रिटेल, सरकार सेवायें, सिक्योरिटी सर्विस, सूचना प्रौद्योगिकी तथा स्वास्थ्य से संबंधित अनेक व्यवसायी उपस्थित हुये हैं जो सीधे ही यही अपने संस्थान के लिये उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करेंगे तथा उन चयनित उम्मीदवारों को सेडमेप के माध्यम से तीन माह का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। श्री शेजवलकर ने कहा की सारे प्रदेश में म0प्र0 गरीबोन्मुखी परियोजना के तहत इन योजनायों से लगभग 7 हजार नागरिकों को रोजगार मिलेगा।

शिविर के उद्धाटन के दौरान महापौर ने दमोह से पधारी ज्योति जाटव को नागरिकों से परिचित कराया जो पूर्व में बीड़ी बनाने का काम करती थी लेकिन उनके द्वारा इसी प्रकार के रोजगारोन्मुखी शिविर में प्रशिक्षण्ा प्राप्त किया आज वे सरकारी अस्पताल में बी.एस.सी. नर्सिंग के समकक्ष योग्यताधारी होकर नौकरी पा चुकी है। दमोह की ही भारती नवीन भी इसी प्रकार का एक उदाहरण हैं। इन उदाहरणों की सफलता को देखते हुये नगर निगम ग्वालियर में सेडमेप तथा प्रायम वन के सहयोग से शहर की मलिन बस्तियो में रोजगारोन्मुखी सेवाओं हेतु शिविर लगाने का काम प्रांरभ किया है।

महापौर ने इस अवसर पर गुढ़ी क्षेत्र के नागरिकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि उनके द्वारा तीन माह पूर्व इस बस्ती में सीवर, सड़क और पानी की लाईन का शुभारम्भ किया था। महापौर के भाषण के दौरान गुढ़ी ऊपर की फरजाना खांन, हाथीखाना की सीमा खान, रानीपुरा की कस्तूरी बाई, पूनम मांझी ने नागरिकों के समक्ष बताया कि उनके क्षेत्रों में वे सभी विकास कार्य प्रांरभ हो गये है जिनका उद्धाटन महापौर महोदय द्वारा किया गया था। इन सभी विकास कार्यों की मॉनिटरिंग स्थानीय रहवासियों द्वारा की जा रही है तथा कार्य में कोई भी गडबड़ी पाये जाने पर कार्य रूकवाने का अधिकार भी हमें प्रदान किया गया है।

महापौर ने कहा कि प्रोजेक्ट उत्थान के तहत गंदी बस्तियों में चल रहे कार्यों के परिणामस्वरूप आगामी 4-5 माहों में सड़क, सीवर व पानी की समस्या नहीं रहेगी। रोजगार मेले में उद्धाटन अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद घनश्याम शाक्य, एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती हेमलता भदौरिया, मधु भारद्वाज, कुसुम शर्मा सहित नगर निगम के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: