मध्य प्रदेश सप्ताह : महिला कवि सम्मेलन 5 नवम्बर को
ग्वालियर दो November 09। मध्यप्रदेश सप्ताह के तहत आयोजित किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में 5 नवम्बर को कलावीथिका में महिला कवि सम्मेलन आयोजित होगा। इस दिन यह सम्मेलन सांयकाल 6.30 बजे शुरू होगा। महिला कवि सम्मेलन में सुश्री पुष्पा सिसौदिया, डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया, सुश्री कुन्दा जोगलेकर, सुश्री सुनीति बैस, सुश्री आरती खेड़कर व सुश्री मुक्ता सिकरवार काव्यपाठ करेंगी। कवि सम्मेलन का संचालन श्रीमती कादम्बरी आर्य करेंगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर से पड़ाव स्थित कलावीथिका में जिला प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जो सप्ताह भर चलेंगे। कलावीथिका में मध्यप्रदेश सप्ताह के तहत शासकीय कला पथक दल द्वारा भी देशभक्ति एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित कर्णप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी जा रही है।
स्कूली बच्चों के लिये वाद-विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता
कलावीथिका में मध्यप्रदेश सप्ताह के तहत आयोजित किये जा रहे विविध कार्यक्रमों की कड़ी में 5 नवम्बर को उच्चतर माध्यममिक स्तर तक के बच्चों के लिये वाद विवाद प्रतियोगिता रखी गर्ह है। जिला शिक्षाधिकारी श्री के के. द्विवेदी ने बताया कि यह प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस प्रतियोगिता में 9 वीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। इसी तरह 6 नवम्बर को यहीं पर दोपहर 12 बजे प्राथमिक व माध्यमिक स्तर (कक्षा एक से आठ) के बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। निबंध लेखन प्रतियोगिता पूर्व निर्धारित स्थल व समय पर पद्मा विद्यालय में होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें