साँझा चूल्हा कार्यक्रम नरेगा व पेंशन योजनओं के लिये एक करोड़ 77 लाख से अधिक की राशि जारी
ग्वालियर 3 नवम्बर 09। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना सामाजिक एवं वध्दावस्था पेंशन योजना सहित सांझा चूल्हा कार्यक्रम के लिये जिला पंचायत द्वारा एक करोड़ 77 लाख 10 हजार 975 की राशि स्वीकृत कर संबंधित संस्थाओं को प्रेषित की है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांझा चूल्हा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में 6 माहसे 03 वर्ष, तथा 6 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती/धात्री माताओं को पोषण आहार के लिये प्रति आंगनवाड़ी केन्द्र राशि 5300 रूपये के मान से जनपद पंचायत मुरार की 126 आंगनवाड़ी केन्द्र के लये राशि 6 लाख 78हजार 400, बरई की 134 आंगनबाड़ी केन्द्र के लिये राशि 7 लाख 10 हजार 200 रूपये, डबरा की 181 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये 9 लाख 59 हजार 300 रूपये तथा भितरवार की 196 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये 10 लाख 38 हजार 800 रूपये की राशि के साथ इस प्रकार कुल 639 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये सांझा चूल्हा कार्यक्रम अंतर्गत स्व-सहायता समूहों के लिये राशि 33 लाख 86 हजार 7 सौ रूपये की राशि स्वीकृत कर जारी की गई है।
नरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पंचायत मुरार की एक ग्राम पंचायत को राशि 2 लाख रूपये जनपद पंचायत डबरा की 9 ग्राम पंचायतों को राशि 17 लाख रूपये, जनपद पंचायत बरई की 11 ग्राम पंचायतों को राशि 14 लाख 50 हजार तथा जनपद पंचायत भितरवारकी 04 ग्राम पंचायतों को राशि 6 लाख रूपये कुल 25 ग्राम पंचायतों के लिये राशि 39 लाख 50 हजार रूपये जारी की गई है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत मुरार को 2 लाख 41 हजार 500 जनपद पंचायत बरई को 9 लाख 76 हजार 425, जनपद पंचातय डबरा को 3 लाख 64 हजार 950, जनपद पंचायत भितरवार को 2 लाख 86 हजार 500 रूपये, नगरपालिका डबरा को 56 हजार 550, नगर पंचायत आंतरी को 2 हजार 400, नगर पंचायत पिछोर को 33 हजार 300, नगर निगम ग्वालियर को 33 लाख 18हजार 400 तथा छावनी बोर्ड मुरार को 16 हजार 50 कुल राशि 52 लाख 2 हजार 925 रूपये जारी की गई है।
वृध्दावस्था पेंशन योजना के तहत जनपद पंचायत मुरार को 3 लाख 81 हजार 600 रूपये , बरई को 7 लाख 11 हजार 600, डबरा को 6 लाख 96 हजार 800, भितरवार को 5 लाख 41 हजार 600 तथा नगरपालिका डबरा को एक लाख 98 हजार 600, नगर पंचायत आंतरी को 45 हजार, भितरवार के लिये 60 हजार, पिछोर को एक लाख 3 हजार 200 नगर निगम ग्वालियर को 24 लाख 63 हजार 600 कुल राशि 51 लाख 71 हजार 800 रूपये स्वीकृत कर जारी की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें