विभिन्न क्षेत्रों में फोगिंग धुयें का छिड़काव कराया गया
ग्वालियर दिनांक 03.11.2009- नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिये क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 14 के अंतर्गत वार्ड क्र. 35, 43 एवं 44 में विभिन्न गलियों एवं मौहल्लों में फोंगिग कार्य कराया गया।
इन मौहल्लों में कैथ वाली गली, भाऊ का बाजार, नई सड़क, सम्पूर्ण दानाओली, मोची ओली, सराफा बाजार, कैलाश टॉकीज के आसपास, राम खुर्द अखाड़ा, वरिष्ठ पार्षद कोटिया के निवास के आसपास की समस्त गलियों, महापौर के निवास के सामने वाली गली, छप्पर वाले पुल के आसपास एवं स्वर्ण रेखा नाले के दोनों किनारे आदि स्थानों पर फोगिंग मशीन द्वारा कीटनाशक धुयें का छिड़काव कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें