मध्यप्रदेश सप्ताह : चित्रकला, वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक – ग्वालियर टाइम्स समूह
ग्वालियर 07 नवम्बर 09। मध्यप्रदेश सप्ताह के तहत आयोजित हुईं निंबंध,चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आज पुरस्कार प्रदान किये गये। पड़ाव स्थित कलावीथिका में आयोजित हुई इन प्रतियोगिताओं में 90 स्कूली बच्चों ने भाग लिया। यह आयोजन जिला प्रशासन, जनसंपर्क विभाग एवंशिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये गये।
विजेता विद्यार्थियों को जिला शिक्षाधिकारी श्री डी आर. ज्ञानानी ने पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के मानसिक विकास में महती भूमिका निभाते हैं।
प्रदेश सरकार की पहल पर इसी मकसद से जिले में यह आयोजन कराये गये। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों से इस तरह के आयोजन आगे भी जारी रखने के लिये कहा।
पुरस्कार वितरण समारोह में जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना समन्वयक श्री एस सी. शर्मा, गजराराजा हायर सेकेण्डरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुनीता मिश्र, गोरखी स्कूल के प्राचार्य श्री एच के. वशिष्ठ, श्री आई ए. जैदी सहित अन्य शिक्षकगण व प्रतिभागी बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री डी सी. जैन ''मासूम' ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें