सोमवार, 9 नवंबर 2009

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 9 नवम्बर को

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 9 नवम्बर को

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह  

ग्वालियर 07 नवम्बर 09। म प्र. विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री ए के. मिश्रा के  निर्देशानुसार 9 नवम्बर 09 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जायेगा।

      इस संबंध में जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरणश्री आर के. जैन ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 9 नवम्बर को लागू हुआ था, इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 9 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर अभिभाषक संघ के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी में समस्त न्यायाधीशगण, अभिभाषकगण एवं पक्षकारगण उपस्थित रहेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का लक्ष्य न्याय सबके लिये हैं। सभी को न्याय प्राप्त करने का समान अवसर उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित किया जाना है। कोई भी व्यक्ति आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक असमर्थता के कारण न्याय प्राप्त करने से वंचित न रह जाय। इस दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रहीं हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: