राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर कार्यक्रम आज
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक – ग्वालियर टाइम्स समूह
ग्वालियर 08 नवम्बर 09। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में तहसील, जिला एवंउच्च न्यायालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उच्च न्यायालय खण्ठपीठ ग्वालियर के रजिस्ट्रार श्री बी डी. राठी ने बताया कि इसी क्रम में उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर के द्वारा 09 नवम्बर 09 सोमवार को ग्वालियर शहर के सार्वजनिक स्थानों जैसे रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, बाड़ा, किला गेट एवं मुरार चौराहा आदि स्थलों पर विभागीय योजनाओं की जानकारी के हैण्डबिल का वितरण कराया जाकर प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही आकाशवाणी एवं दूरदर्शन आदि के माध्यम से भी विभागीय योजनाओ की जानकारी जनसामान्य तक पहुँचाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि 9 नवम्बर को ही अपरान्ह 4.30 बजे नवीन उच्च न्यायालय भवन ग्वालियर के मीडियेशन हॉल में न्यायमूर्ति श्री एस के. गंगेले के मुख्य आतिथ्य एवं श्री आर डी. जैन महाधिवक्ता, श्री डी के. कटारे अध्यक्ष उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ, श्री एच डी. गुप्ता सीनियर एडवोकेट व श्री के बी. चतुर्वेदी सीनियर एडवोकेट के विशेष आतिथ्य में विधिक सेवा दिवस पर लोक अदालत एवं विधिक सेवा सहित विभिन्न विषयों पर परिचर्चा के लिये कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें