सीमेंटेड गलियां ऊंची न किए जाने हेतु आसरा ने दिया मुख्यमंत्री व उपायुक्त को ज्ञापन
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक – ग्वालियर टाइम्स समूह
आसरा
(बहुउद्देशीय गैर सरकारी सामाजिक संस्था)
163011, महावीर नगर, अम्बाला शहर। हरियाणा, फोन : 0171-2535628, मो: 098962-19228 email: tanveerjafri1@gmail.com
अम्बाला, 7 नवंबर, विकास के नाम पर पूरे प्रदेश में इन दिनों सीमेंटेड गलियां व सड़कें बनाए जाने का क्रम जारी है। इन सीमेंटेड गलियों से जहां आम नागरिक एक ओर लाभान्वित हो रहे हैं वहीं विकास के नाम पर चलने वाली इन योजनाओं का एक दयनीय पहलू भी है।
बहुउददेशीय सामाजिक संस्था आसरा के प्रमुख तनवीर जांफरी ने इस मुददे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुडडा को एक ज्ञापन भेजा है। अपने ज्ञापन में आसरा ने शासन व प्रशासन को यह अवगत कराया है कि नवनिर्मित की जाने वाली सीमेंटेड गलियों व सड़कों के बार-बार ऊंचा होने के परिणामस्वरूप इन गलियों के किनारे पहले से बने मकानाें का स्तर धीरे-धीरे नीचे होता जा रहा है। जबकि नई बनने वाली सीमेंटेड गलियां बार-बार मोटी तह डाल कर ऊंची की जा रही हैं। ऐसी योजनाओं के परिणाम स्वरूप आम लोगों के घरों में बरसात का पानी, मलमूत्र तथा अन्य तमाम प्रकार की गंदगी प्रवेश कर जाती है। इसके कारण भयंकर बीमारी फैलने की संभावना भी प्रबल हो जाती है। दूसरी ओर पानी में डूबे रहने की वजह से मकान भी कमज़ोर हो जाता है तथा उस मकान की आयु भी कम हो जाती है।
आसरा अध्यक्ष तनवीर जांफरी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुडडा,उपायुक्त अंबाला तथा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को भी एक ज्ञापन सौंपा है जिसके द्वारा यह मांग की गई है कि इस ओर तत्काल ध्यान देते हुए नई निर्मित होने वाली सीमेंटेड गलियों को ऊंचा होने से तत्काल रोका जाए। तथा सीमेंट व बारीक बजरी की पतली परत डालकर केवल पक्का व मंजबूत बनाया जाए,ऊंचा ंकतई नहीं।
तनवीर जांफरी
अध्यक्ष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें