सोमवार, 9 नवंबर 2009

निगमायुक्त ने आज फिर तिघरा पर वाटर फिल्टे्रशन प्लान्ट का निरीक्षण किया, कार्य में संतोषजनक प्रगति पायी

निगमायुक्त ने आज फिर तिघरा पर वाटर फिल्टे्रशन प्लान्ट का निरीक्षण किया, कार्य में संतोषजनक प्रगति पायी

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह  

ग्वालियर दिनांक 08.11.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज तिघरा पर बन रहे नवीन जल शोधन संयंत्र का अचानक जाकर निरीक्षण किया। विगत माह की 20 तारीख को निगमायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने तथा लेबर बढ़ाने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिये थे। निगमायुक्त द्वारा निरीक्षण के पश्चात बताया गया कि ठेकेदार द्वारा कार्य में पर्याप्त तेजी लायी गई है।

ज्ञातव्य हो कि तिघरा पर नगर निगम द्वारा 45 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता का जल शोधन संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान ए.डी.बी. परियोजना इंजीनियर महेन्द्र अग्रवाल द्वारा निगमायुक्त को बताया गया कि संयंत्र के निर्माण में 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा नगर निगम ए.डी.बी. परियोजना द्वारा इस कार्य को नवम्बर माह तक पूर्ण किया जाना था लेकिन इस बार सितम्बर व अक्टूबर माह में अतिवृष्टि हो जाने से गड्डो में पानी भर जाने तथा दीपावली इत्यादि के त्यौहारों के कारण लेबर न मिलने से कार्य में विलंब हुआ है।

निगमायुक्त ने जल शोधन संयंत्र के चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया तथा संबंधित ठेकेदार एवं ए.डी.बी. के अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर हालत में नगर निगम द्वारा आगामी जनवरी माह में इस फिल्ट्रेशन प्लान्ट से ग्वालियर शहर को पेयजल सप्लाई की जानी है इसलिये अनिवार्य रूप से दिसंबर तक फिल्टरेशन प्लान्ट का शेष कार्य पूरा कर लिया जाये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: