सोमवार, 9 नवंबर 2009

बहोड़ापुर से उरवाई गेट तक डाम्बरीकरण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न

बहोड़ापुर से उरवाई गेट तक डाम्बरीकरण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह  

ग्वालियर दिनांक 08.11.2009- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं संत कृपाल सिंह महाराज द्वारा आज बहोड़ापुर से उरवाई गेट तक प्रस्तावित हुडको रोड पर डाम्बरीकरण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न किया। यह सड़क हुडको योजनांतर्गत यह सड़क 6 करोड़ रूपयें की लागत तैयार की जा रही है।

       इस योजना पर पूर्व में डब्ल्यू.बी.एम., डिवाईडर इत्यादि का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। यह महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने बताया कि ग्वालियर में किला देखने के लिये आने वाले सैलानियों के लिये यह महत्वपूण्र्


ा तथा सुंदर सड़क होगी जिस पर बीच में डिवाइडर पर अत्याधुनिक लाईटें लगाई जावेगी। इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद ग्वालियर तथा बहोड़ापुर को जोड़ा जावे इससे किले की नीचे की सभी कॉलोनियों तथा किले पर जाने वाले सैलानियों अच्छी यातायात का लाभ मिलेगा।

       आज ही महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा मोती तबेला से मोतीमहल तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण कार्य का भी भूमि पूजन किया गया। इस सड़क के चौड़ीकरण के पश्चात फूलबाग गुरूद्वारा पुल से मोतीमहल तक स्पष्ट डिवाईडर सहित द्विमार्गीय रास्ता तैयार होगा। आज ही हरिशंकरपुरम में भी दो स्थानों पर डाम्बरीकरण कार्य का शुभारम्भ हुआ।

       इस अवसर पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के साथ निगम के कार्यपालनयंत्री प्रेम पचौरी तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: