दूसरे दिन लगे रोजगार मेले में 700 आवेदकों ने पंजीयन कराया
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक – ग्वालियर टाइम्स समूह
ग्वालियर दिनांक 08.11.2009- रोजगार मेलो से मलिन बस्तियों के रहवासियों का जीवन स्तर बदलेगा। उक्त उदगार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज सेडमेप के सहयोग से इन्द्रा कॉलोनी में पचासा लाईन वार्ड क्र. 5 में रोजगार मेला का उदघाटन करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रोजेक्ट उत्थान के उन्नति कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न मलिन बस्तियों में जीवनयापन करने वाले नागरिकों के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में मलिन बस्तियों के रहवासियों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया कराने के लिये नगर निगम ने सेडमेप और प्राईम वन संस्था के सहयोग से विभिन्न सेक्टरों नियोक्ता और प्रतिनिधियों को इस मेले में बुलाया है।
कल वार्ड क्र. 54 में गुढ़ी ऊपर में रोजगार मेला आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न सेक्टर में 786 व्यक्तियों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया जिनमें 447 पुरूष और 342 महिलायें थी। आज भी लगभग इन्द्राकॉलोनी, हुरावली वार्ड क्र. 29, ग्राम बरा वार्ड क्र.1, केशोबाग वार्ड क्र. 5, जगनापुरा वार्ड क्र. 6 व 7 के निवासियों के लिये आज रोजगार मेला आयोजित किया गया जिसमें लगभग 700 हितग्राहियों द्वारा पंजीयन कराया गया। उक्त मेले में सर्विसेज, सत्कार सेवायें, सिक्योरिटी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित रोजगार पाने के लिये पंजीयन कराया गया है।
आज के इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद राहुल राय, केशव मांझी, भाजपा मण्डल के अध्यक्ष जगत सिंह कौरव, नगर निगम से नोडल अधिकारी एम.पी.यू.एस.पी. चौहान, इंजीनियर बी.पी. सिंह, सेडमेप से टीम लीडर मनोज सक्सैना, यू.पी.एस.डी.पी. एक्सपर्ट सुरेशचन्द्र वर्मा उपस्थित हुये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें