सोमवार, 9 नवंबर 2009

मयूर मार्केट में डम्बरीकरण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न

मयूर मार्केट में डम्बरीकरण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह  

ग्वालियर दिनांक 08.11.2009- नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि मयूर मार्केट में आज 12 बजे डम्बरीकरण कार्य का भूमि पूजन क्षेत्र की पार्षद श्रीमती हेमलता रामेश्वर भदौरिया ने किया, यह डम्बरीकरण का कार्य क्षेत्र की पार्षद श्रीमती हेमलता भदौरिया की मौलिक निधि से किया गया। इस अवसर पर वार्ड क्र. 22 में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण क्षेत्रीय पार्षद ने किया, इसमें बस्ती गोदाम में सीमेन्ट कंक्रीट रोड का निर्माण कार्य कराया गया, लुम्बनी बिहार सुरेश नगर में सीमेन्ट कंक्रीट रोड का निर्माण कार्य कराया गया, जीवाजीनगर में सीमेन्ट कंक्रीट रोड का निर्माण कार्य का लोकार्पण अशोक कॉलोनी में सीमेन्ट कंक्रीट रोड का लोकार्पण किया गया। खलीपा कॉलोनी में टाईल और नाली निर्माण कार्य कराया गया।

       इस अवसर पर क्षेत्र की पार्षद हेमलता भदौरिया ने अपने उद्बोधन में लोकार्पण करते हुये वार्ड क्र. 22 का विकास कार्य जारी रहेगा, जब मैं वार्ड की पार्षद बनी तब वार्ड में कई समस्या व वार्ड पूर्ण रूप से अविकसित था, किन्तु आज वार्ड क्र. 22 पूर्ण रूप से समग्र विकास की ओर है। मैं अपने कार्यकाल से वार्ड के विकास के मामले में पूर्ण रूप से संतुष्ट हूँ । इस विकास कार्य में क्षेत्र की जनता का अपार सहयोग मुझे मिला।

भूमि पूजन के अवसर पर एस.एन. सिकरवार, मुंशी सिंह वैश्य, सियाराम सेथिया, गुप्ताजी, विद्याराम आर्य, हरिओम जिन्दल, सुहेल खान, गुड्डू श्रीवास्तव आदि क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: