सोमवार, 9 नवंबर 2009

समयसीमा से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु बैठक सम्पन्न

समयसीमा से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु बैठक सम्पन्न

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह  

ग्वालियर दिनांक 07.11.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने समयसीमा (टी.एल.) से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु बैठक आयोजित की, इस बैठक में निगम के समस्त विभागाधिकारी उपस्थित हुये। समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने पार्क, चिड़ियाघर, कार्यशाला, विद्युत, स्वास्थ्य, जनकार्य विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित समयसीमा के प्रकरणों पर जानकारी प्राप्त की।

आज की बैठक में उन्होंने सभी विभागाधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये निर्देशित किया कि समय-सीमा के जितने भी प्रकरण हैं उनका निराकरण हरहाल में शीघ्र कर लिया जावे। जनकार्य विभाग की समीक्षा करते हुये निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने अधिकारियों ने निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में विगत एक माह में मौलिक कार्यों के तथा अन्य कार्यों के कार्यादेश जारी हुये हैं उन क्षेत्रों में सभी सहायकयंत्री और उपयंत्री प्रतिदिन निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करें तथा जिन कार्यों में कोताही पायी जायेगी संबंधित उपयंत्री और सहायकयंत्री को दण्डित किया जावेगा। अधीक्षणयंत्री कुलश्रेष्ठ द्वारा निगमायुक्त को बताया गया कि विगत दिनों 25.08.2009 से 05.11.2009 तक सभी 2008-09, 2009-10 के लगभग 5 करोड़ 40 लाख रू. के मौलिक कार्यों के कार्यादेश जारी किये जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि सभी वार्डों के मौलिक कार्यों के कार्यादेश तथा इंजीनियरों द्वारा ठेकेदारों को ले-आउट जारी कर दिये गये हैं तथा विभिन्न वार्डों में संबंधित पार्षद से परामर्श कर भूमि पूजन का कार्य आगामी तीन दिवस में पूर्ण कर लिया जावेगा। श्री कुलश्रेष्ठ ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 15 अंतर्गत 2 लाख 49 हजार के फलोरिंग का कार्य तथा लधेड़ी में 2 लाख 63 हजार के मैकेनिकल स्लोटर हाऊस निर्माण, जलाल खां की गोठ में 5 लाख की लागत से डाम्बरीकरण, कांचमिल में 3 लाख 51 हजार रू. की लागत से नाला पटाव, गिर्राज मंदिर पुलिया निर्माण 10 लाख 63 हजार की लागत से, नाका चन्द्रबदनी पर 25 लाख की लागत से हॉटमिक्स डाम्बरीकरण्ा का कार्य तेजी से गतिशील है। फूलबाग में चाट मार्केट हरिजन बस्ती, गोसपुरा तथा इन्द्रानगर में 3 लाख 30 हजार रू. की लागत से सीवर लाईन, वार्ड क्र. 17 में 1 लाख 93 हजार की लागत से सीमेण्ट कंक्रीट, खेरापति मंदिर मार्ग पर 9 लाख 30 हजार की लागत से सी.सी. फर्श, कदम साहब के बाड़े तक हॉटमिक्स डाम्बरीकरण हेतु 10 लाख रू., जडेरूआकला ंमें हॉटमिक्स डाम्बरीकरण हेतु 10 लाख रू, निगम प्रशासनिक भवन के निर्माण हेतु 8 करोड़ 48 लाख रू., समाधिया कॉलोनी में हॉटमिक्स डाम्बरीकरण हेतु 24 लाख रू. के कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं। इन स्थानों पर भी निर्माण कार्य प्रांरभ हो गया है।

आज की बैठक में अपर आयुक्त द्वय कौशलेन्द्र ंसिह भदौरिया, सुरेश शर्मा के उपायुक्त अभय राजनगांवकर, एस.एल. बाथम, आर.सी. कुलश्रेष्ठ, उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया एवं समस्त संबंधित विभागों के विभागाधिकारी उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: