सोमवार, 9 नवंबर 2009

विभिन्न क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह  

ग्वालियर दिनांक 07.11.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन पर मदाखलत दस्ते द्वारा माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नगरागमन पर व्ही.आई.पी. रूट पिन्टो पार्क न. 1 2 गेट पर रखी पीढ़ियां हटवायीं गई एवं समस्त व्ही.व्ही.आई.पी. रूटों से ठेले वालों को हटवाया गया तथा हॉकर्स जोन में भेजा गया तथा विद्युत पोलों से क्यिोक्स निकलवाये गये तथा चौराहों के गुलम्बरों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये।

       दत्त मंदिर से ऑटो वालों को हटवाया गया तथा घास विक्रेताओं को हटवाया गया। हाईकोर्ट से ठेले वालों को हटाया गया। बस स्टेण्ड पर यादव होटल वाले द्वारा अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा था। उसे स्थल पर जाकर जनशिकायत द्वारा हटवाया गया और सामान जप्त कर लाया गया।

       अचलेश्वर रोड, इंदरगंज, रोशनीघर, हाईकोर्ट, नई सड़क, ठाटीपुर, मुरार आदि स्थानों से 14 मवेशी पकड़कर लालटिपारा भेजी गई और 12 मवेशी खिड़ंग झांसी रोड़ में दाखिल करायी गई।  

 

कोई टिप्पणी नहीं: