विभिन्न क्षेत्रों में कीटनाशक दवा का छिडकाव कराया गया
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक – ग्वालियर टाइम्स समूह
ग्वालियर दिनांक 07.11.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिये क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 अंतर्गत वार्ड क्र. 27, 28 एवं 29 के विभिन्न मौहल्लों में फोगिंग कार्य कराया गया।
मुरार रपट से बारादरी चौराहा होते हुये सदर बाजार गिर्राजजी मंदिर, पुराना बस स्टेण्ड चौराहा, खुला संतर, कम्पनी बाग रोड, बजाज खाना, सिंहपुर रोड, माल रोड, तक क्षेत्रीय कार्यालय क्र.9 में हरिजन बस्ती, सात न0 चौराहा तक विभिन्न स्थानों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 12 के अंतर्गत वार्ड क्र. 37, 41, 39 अंतर्गत दाल बाजार, पुराना हाईकोर्ट, जयेन्द्रगंज, सनातन धर्ममंदिर, अलंकार होटल के सामने के गली में, राममंदिर, गीता कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, नया बाजार, आजम खां का बाड़ा, लोहिया बाजार, गुब्बारा फाटक, जिन्सी नाला न.2, हरिजन बस्ती, राज पायगा रोड आदि स्थानों पर फोगिंग मशीन द्वारा कीटनाशक धुयें का छिड़काव किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें