सोमवार, 9 नवंबर 2009

अवैध अथवा अनाधिकृत ट्रान्सफार्मरों के लगे होने की सूचना कंपनी को दें, इनाम पायें

अवैध अथवा अनाधिकृत ट्रान्सफार्मरों के लगे होने की सूचना कंपनी को दें,  इनाम पायें

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह  

ग्वालियर 07 नवम्बर 09। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. भोपाल के कार्यक्षेत्र भोपाल, होशंगाबाद, चंबल और ग्वालियर राजस्व संभाग के अन्तर्गत आने वाले 16 जिलों में किसी भी स्थान पर अवैध और अनाधिकृत रूप से लगे वितरण ट्रांसफार्मरों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जायेगा। इनाम की राशि संबंधित दोषी व्यक्ति/ उपभोक्ता से वसूल की गई राशि का 7.5 प्रतिशत होगी।

      विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि अवैध रूप से लगे विद्युत वितरण ट्रांसफार्मरों की जानकारी कार्यालय अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. भोपाल के निम्न दूरभाष नंबरों पर दी जा सकती है। दूरभाष क्रमांक- 0755-2678325, 2602033, 2602034, 2602035..... विस्तार 130

      इसके अलावा पत्र द्वारा भी कंपनी मुख्यालय को सूचना दी जा सकती है। कंपनी ने सूचना देने वालों को आश्वस्त किया है कि सूचना/जानकारी देने वाले व्यक्ति/ व्यक्तियों के नाम गोपनीय रखा जायेगा। कंपनी ने आम जनता से इस संबंध में सहयोग की अपील की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: