सोमवार, 9 नवंबर 2009

नदियां हमारी धरोहर हैं इन्हें स्वच्छ रखें- डॉ. विसेन

नदियां हमारी धरोहर हैं इन्हें स्वच्छ रखें- डॉ. विसेन

स्वर्ण रेखा नदी के उध्दार हेतु जन जागरूकता सप्ताह का समापन

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह  

ग्वालियर 07 नवम्बर 09। नगर के मध्य से गुजरी स्वर्णरेखा नदी को स्वच्छ रखने के मकसद से 2 नवम्बर से 7 नवम्बर तक जन जागरूकता सप्ताह मनाया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियों आयोजित हुईं। स्वर्ण रेखा नदी के समीप के 22 वार्डों के जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों से स्वर्ण रेखा नदी को स्वच्छ बनाने हेतु सुझावों का आदान प्रदान किया गया। सप्ताह के दौरान विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सप्ताह के अंतिम दिन जल संसाधन विभाग, म प्र. वॉटर सेक्ट रिस्ट्रक्चरिंग प्रोजेक्ट की सिंध बेसिन परियोजना के अंतर्गत स्मैक इंडिया लि. के द्वारा एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

      मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एम एम. खेरा ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के 400 से भी ज्यादा स्वयं सेवकों ने बैनरों पर लिखे नारों तथा पर्चों के वितरण के माध्यम से आम नागरिकों तक यह संदेश पहुँचाने का प्रयास किया कि आम नागरिक स्वर्ण रेखा नदी को स्वच्छ बनाने का प्रण लेंगे तभी ग्वालियर शहर की इस एतिहासिक धरोहर को पुन: जीवंत रूप प्रदान किया जा सकेगा।

      यह रैली ग्वालियर शहर के दो हिस्सों में प्रारंभ हुई। प्रथम रैली हजीरा से प्रारंभ होकर किला गेट, सेवा नगर, खेड़ापति कॉलोनी फूलबाग होते हुए मोतीमहल बारादरी पर समाप्त हुई। दूसरी रैली लक्ष्मीगंज से प्रारंभ होकर हनुमान चौराहा, जीवाजीगंज, गैंडेवाली सडक, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल, मोती महल से होते हुए मोतीमहल बारादरी पर समाप्त हुई। जहां स्पर्ण रेखा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पी एस. बिसेन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रो. बिसेन ने अपने उद्बोधन में लोगों से अपील की कि स्पर्ण रेखा नदी हमारी ऐतिहासिक धरोहर है इसको स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी भी प्रत्येक नागरिक की है।

      अध्यक्षीय संबोधन में मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग श्री नारोलिया ने कहा कि स्वर्ण देखा नदी की साफ सफाई के साथ गुरूद्वारा पुल का निर्माण, हॉस्पिटल रोड लाने के ऊपर रोड का निर्माण आदि अन्य निर्माण कार्य किये गये हैं। इसके साथ साथ उन्होंन बच्चों व आम नागरिकों से स्वर्ण रेखा नदी को साफ रखने में अपना योगदान देने की अपील की।

      कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आर डी. त्यागी, श्री अर्धवर्यू नगर निगम ग्वालियर एवं लोक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी व विराट संस्था से सुदीप कुलश्रेष्ठ व श्री नीरज जोशी व एन एस एस.के प्रो. फकरूद्दीन सेठी जीवाजी विश्वविद्यालय उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन स्मैक इंडिया लि. के महाप्रबंधक डॉ. स्वयं पण्डा ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री रोहित श्रीवास्तव ने किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: