राष्ट्रीय स्त्री शक्ति पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक – ग्वालियर टाइम्स समूह
ग्वालियर 08 नवम्बर 09। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2008 एवं 2009 के लिये राष्ट्रीय स्त्री शक्ति पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रदान किया जायेगा। इसमें कठिन परिस्थितियों में रहने वाली महिलाओं एवं बच्चों जैसे परित्यक्ता महिलायें, विधवा, उत्पीड़न व झगड़े की शिकार महिलायें, विकलांग बच्चे व महिलायें, वृध्द महिलायें आदि की सहायता एवं पुनर्वास के क्षेत्र में शिक्षा एवं प्रशिक्षण में स्व सहायता समूह के प्रोत्साहन के क्षेत्र में, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में, कृषि एवं ग्रामीण उद्योग में, कला संचार, समुदाय पर आधारित कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर संवेदनशीलता एंव जागरूकता आदि क्षेत्र शामिल हैं।
जो महिलायें इन क्षेत्रों में पर्याप्त कार्य का अनुभव व योग्यता रखती हैं वे आवश्यक दस्तावेजों सहित 16 नवम्बर तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग इमली चौक मोतीमहल परिसर ग्वालियर में संपर्क कर आवेदन प्रारूप प्राप्त कर वायोडाटा व कार्य के संपूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें