उद्यान क्षेत्र का प्रशिक्षण कार्यक्रम
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक – ग्वालियर टाइम्स समूह
ग्वालियर 08 नवम्बर 09। एमपीडब्ल्यूएसआरपी. योजनान्तर्गत हरसी कमाण्ड ऐरिया में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिला ग्वालियर के सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि कमाण्ड ऐरिया के कृषक प्रशिक्षण के लिये नामांकन उद्यान अधीक्षक डबरा के यहां करा सकते हैं। प्रशिक्षण में 11,12 व 13 नवम्बर को लो कॉस्ट वेजीटेबल नर्सरी, 14, 15 व 16 नवम्बर को इम्प्रूव बेजीटेबल प्रोडक्शन टेक्निक, 18, 19 व 20 नवम्बर को एरोमेटिक एण्ड मेडिसिनल प्लांट, 1, 2, व 3 दिसम्बर को स्पाइसेस प्रोडक्शन और 7, 8 व 9 दिसम्बर को फ्लॉवर प्रोडक्शन पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें