शनिवार, 7 नवंबर 2009

मध्य प्रदेश सप्ताह : नाटक ''बेटे की चाह'' का मर्मस्पर्शीय प्रभावी प्रदर्शन

मध्य प्रदेश सप्ताह : नाटक ''बेटे की चाह'' का मर्मस्पर्शीय प्रभावी प्रदर्शन

ग्वालियर 06 नवम्बर 09। जिला प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त आयोजन में आज कलावीथिका के मंच पर नुक्कड़ नाटय भारती संस्था ग्वालियर द्वारा बिगड़ते लिंगानुपात पर आधारित नाटक बेटे की चाह का मर्मस्पर्शीय प्रभावी मंचन किया गया।

      कला वीथिका में मौजूद सैंकड़ों स्कूली बच्चों, अध्यापकों, नागरिकों के समक्ष मंचित नाटक में बंशी की भूमिका में संदीप जाधव ने अपने स्वाभाविक अभिनय से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। वहीं गांव की दाई बनीं श्रीमती पूजा पटेल के संवाद ''आज की बेटी क्या नहीं हैं, बेटी कलेक्टर है, इंस्पेक्टर है, मुख्यमंत्री है, यहां तक कि इस देश की राष्ट्रपति आज महिला है।'' इस नाटक के निर्देशक थे जयगुप्ता, जादूगर बने मिथुन गुप्ता, कल्लू कमलेश चौबे, बबलू अनिल राठौर, संगीता चौबे, जितेन्द्र मालवीय, श्रीमती जया गुप्ता आदि ने अपने अभिनय से उपस्थित जन समुदाय का मनमोहा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: