चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न: पुरस्कार वितरण आज
ग्वालियर 06 नवम्बर 09। मध्यप्रेदश सप्ताह के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पड़ाव स्थित कलावीथिका में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी के तहत आज जिला शिक्षा केन्द्र एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के लिये '' स्वर्णिम मध्यप्रदेश में सबके लिये स्वास्थ्य सीमायें एवं संभावनायें'' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 90 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर गोरखी की कक्षा तीन की छात्रा संस्कृति दीक्षित प्रथम, शाप्रावि. पद्मा की कक्षा 5 की छात्रा ऋचा प्रजापति द्वितीय, शाप्रावि. ललितपुर कॉलोनी की कक्षा 4 के विद्यार्थी विक्की सिंह तृतीय और वासु को सांत्वना पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है।
माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिता में शा कन्या मा वि. ठाठीपुर की कक्षा 8 की छात्रा निधि बरैया प्रथम, शा कन्या मा वि. रेलवे कॉलोनी की कक्षा 7 की छात्रा नीलम धमेनियां द्वितीय, शा कन्या मा वि. एसएएफ. की कक्षा 7 की छात्रा सपना करोसिया तृतीय और वीकेएच. स्कूल डबरा की कक्षा 7 की छात्रा जसमीर कौर को सांत्वना पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक श्री कमर बरतर, श्रीमती रजनी झा, श्रीमती रोशन आरा कादरी थीं। प्रतियोगिता का संचालन श्री डी सी. जैन मासूम ने किया।
उक्त कार्यक्रम एवं निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण 7 नवम्बर को सांय 4 बजे कलावीथिका में होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें