सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

मेले में बिका एक लाख 14 हजार का सामान

मेले में बिका एक लाख  14 हजार का सामान

ग्वालियर एक फरवरी 10। केन्द्रीय कारागार के बन्दियों द्वारा निर्मित सामग्री का ग्वालियर व्यापार मेले में स्टॉल लगाकर विक्रय किया जा रहा है। जेल अधीक्षक श्री हरेन्द्र सिंह ने बताया कि 31 जनवरी तक मेले में एक लाख 14 हजार रूपये के सामान की बिक्री हुई। नागरिक इस स्टॉल पर बिकने वाले फ्रेमयुक्त महापुरूषों के चित्रों की खरीदी में विशेष रूचि प्रदर्शित कर रहे हैं। साथ ही बन्दियों द्वारा निर्मित चादर, तौलिया, दरी, कालीन, फर्श, हैण्ड बैग, पेंटिग, मचौली, चौकी तथा गुड्डियों की भी काफी मांग हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: