मान. बाबूलाल गौर ने 15 हितग्राहियों को हाथ ठेला तथा 5 हितग्राहियों को साईकिल रिक्शा वितरित किये
ग्वालियर दिनांक-06.02.2010- नगर निगम ग्वालियर द्वारा हाथ ठेला चालक योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 15 हितग्राहियों को हाथ ठेला तथा डबरा के 5 हितग्राहियों को साईकिल रिक्शा प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री मान. बाबूलाल गौर द्वारा वितरित किये गये।
इस अवसर पर श्री गौर ने कहा कि म0प्र0 शासन हाथ ठेला व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाकर योजना के अवसर बढ़ाना चाहता है जिसके तहत हाथ ठेला व्यवसायियों के लिये यह योजना प्रदेश में लागू की गई है। इस योजना में 6 हजार रू. का ठेला नगर निगम के माध्यम से हाथ ठेला चालकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें 4 हजार रू. म0प्र0 शासन की ओर से भुगतान किये जावेंगे तथा 2 हजार रू. हाथ ठेला चालक को ऋण के रूप में दिलाया जावेगा। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, नगरीय प्रशासन विकास एवं विभाग विभाग के प्रमुख सचिव राघवचन्द्र, नगरीय प्रशासन विकास एवं विभाग विभाग के आयुक्त एस.एन. मिश्रा, आयुक्त नगर निगम डॉ. पवन कुमार शर्मा उपस्थित हुये। कार्यक्रम का संचालन शहरी विकास अभिकरण के प्रोजेक्ट ऑफीसर श्री खान ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें