सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

पशु पालन मंत्री श्री विशनोई ने लेण्डफिल साईट का निरीक्षण किया

पशु पालन मंत्री श्री विशनोई ने लेण्डफिल साईट का निरीक्षण किया

ग्वालियर दिनांक-06.02.2010- मध्यप्रदेश के पशु पालन, मछली पालन, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मान. अजय विशनोई द्वारा आज नगर निगम ग्वालियर द्वारा निर्मित प्रदेश की सबसे व्यवस्थित लेण्डफिल साईट का निरीक्षण किया। लेण्डफिल साईट पहुंचने पर नगर निगम की एम.आई.सी. में स्वास्थ्य प्रभारी श्रीमती अंजली रायजादा द्वारा मंत्री महोदय का स्वागत किया गया।

       श्री विशनोई ने लेण्डफिल साईट के निरीक्षण के उपरांत कहा कि प्रदेश में कचरा प्रबंधन की दिशा में ग्वालियर नगर निगम द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। लेण्डफिल साईट पर उपस्थित स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. अंजली रायजादा द्वारा श्री विशनोई को बताया कि ग्वालियर में कचरे से उपयोगी ईधन, रेत तथा खाद बनाने का कार्य प्रांरभ किया जा चुका है जिससे एक ओर जहां शहर में कचरे का सही तरीके से निस्तारण हो सकेगा वहीं उद्योगों के लिये ईधन इत्यादि प्राप्त हो सकेंगे। श्री विशनोई ने लेण्डफिल साईट के विभिन्न संयंत्रों का निरीक्षण कर नगर निगम ग्वालियर के इस महत्वपूर्ण कार्य की सराहना की।

       निरीक्षण के दौरान नगर निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पाठक एवं अन्य विभागों के विभागाधिकारी उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: