सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

उपखण्ड ग्वालियर के कैम्प में 48207/- रू. बकाया जलकर जमा

उपखण्ड ग्वालियर के कैम्प में 48207/- रू. बकाया जलकर जमा

ग्वालियर दिनांक-06.02.2010- सहायकयंत्री जागेश श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि जलकर वसूली के कैम्प में वार्ड क्र­. 33, 44, 56, 57 एवं 58 के नागरिकों ने 48207/- रू. का बकाया जलकर जमा किया।

       कैम्प में उपयंत्री प्रमोद अष्ठपुत्रे, हरिविलास माहौर, आर.के. शर्मा एवं राजस्व प्रभारी श्यामसुंदर मिश्रा, राजेन्द्र जैन, बिल क्लर्क एवं बिल वितरक नरेन्द्र उपाध्याय, सुधीर श्रीवास्तव, मातादीन, महेशदत्त दुबे, मदन पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: