सहायक आयुक्तों ने ग्वालियर एवं लश्कर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया
ग्वालियर दिनांक- 06.02.2010- सहायक आयुक्त ग्वालियर गुलाबराव काले द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि आज क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6, 9 एवं 10 के अंतर्गत आने वाले मौहल्ले- नौमहला, आऊखाना, हथियापौर, घासमण्डी, मंगलेश्वर रोड, लधेड़ी, सागरताल, रानीपुरा, रंगयाना मौहल्ला आदि क्षेत्रों में सफाई संतोषजनक पायी गई एवं नालियां भरी पायी गई, मौके पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि नालियां शीघ्र साफ करायें। फोर्ट रोड से हजीरा तक रखे हुये कंटेनर खाली पाये गये। निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी रमेश शर्मा एवं सहायक दरोगा विजय शर्मा उपस्थित रहे।
सहायक आयुक्त जयकृष्ण गौड़ ने जानकारी देते हुये बताया है कि आज आमखो, पदमा विद्यालय, कम्पू ईदगाह रोड, सिंधी कॉलोनी, हेम सिंह की परेड, रॉक्सी पुल रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था अच्छी पायी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें