सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

मंडी की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

मंडी की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर, 06 फरवरी 10/ जिले की कृषि उपज मण्डी समितियों की मतदाता सूचियों को पुनरीक्षित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (मण्डी) श्री आकाश त्रिपाठी ने रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है । राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कृषि उपज मण्डी समितियों की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण एक जनवरी 2010 की स्थिति में किया जायेगा ।

पुनरीक्षण कार्य 28 फरवरी 2010 तक पूर्ण करने के निर्देश रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिये गये हैं ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय (मंडी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति लश्कर की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए अपीलीय अधिकारी का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री आदित्य सिंह तोमर को सौंपा गया है । इस मंडी के लिए तहसीलदार ग्वालियर श्री राघवेन्द्र पाण्डेय को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है । कृषि उपज मंडी समिति लश्कर के अन्तर्गत राजस्व निरीक्षक वृत मोहना के लिए नायब तहसीलदार श्री चन्द्रप्रकाश तोमर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है । इस मण्डी के राजस्व निरीक्षक वृत रायरू के लिए नायब तहसीलदार श्री अनिल राघव, घाटीगाँव वृत के लिए अपर तहसीलदार श्री आर.के.शर्मा, लश्कर वृत के लिए अपर तहसीलदार श्री अश्वनि रावत, मुरार वृत के लिए अपर तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, बेहट वृत के लिए अपर तहसीलदार श्री रमाशंकर श्रीवास्तव, गुठीना वृत के लिए नायब तहसीलदार श्री सीताराम वर्मा व राजस्व निरीक्षक वृत सुपावली के लिए श्री राम निवास सिंह सिकरवार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

       इसी तरह कृषि उपज मंडी समिति डबरा की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के लिए डबरा की अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अपीलीय अधिकारी बनाया गया है । यहाँ के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व तहसीलदार डबरा श्री सुरेश चन्द्र मुड़िया व तहसीलदार भितरवार श्री जे.पी.गुप्ता को सौंपा गया है। श्री मुड़िया को राजस्व निरीक्षक वृत डबरा, पिछोर, छीमक व बिलौआ तथा श्री गुप्ता को राजस्व निरीक्षक वृत ऑंतरी, चीनोर, भितरवार व देवरीकला क्षेत्र की मतदाता सूचियों का काम संपादित करने की जवाबदेही दी गई है। नायब तहसीलदार श्री के के. सक्सेना को कृषि उपज मंडी समिति डबरा के अन्तर्गत राजस्व निरीक्षक वृत क्षीमक व बिलौआ क्षेत्र के सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। राजस्व निरीक्षक वृत पिछोर व डबरा के लिए नायब तहसीलदार श्री उमेश कौरव, चीनौर के लिए तहसीलदार चीनौर श्री विनोद भार्गव, ऑंतरी के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती ममता शाक्य, देवरी कला के लिए नायब तहसीलदार श्री एस.सी.स्वर्णकार एवं राजस्व निरीक्षक वृत भितरवार के सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व नायब तहसीलदार श्री बाबूराम जाटव को सौंपा गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: