द्वितीय अखिल भारतीय 20-20 मेयर कप क्रिकेट प्रतियोगिता 8 से
एल.एन.आई.पी.यू. के क्रिकेट मैदान पर
ग्वालियर दिनांक-06.02.2010- नगर पालिक निगम ग्वालियर द्वारा द्वितीय अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन 20-20 मेयर कप क्रिकेट प्रतियोगिता 8 फरवरी से 14 फरवरी तक कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम के बजाय अब एल.एन.आई.पी.यू. के क्रिकेट मैदान पर आयोजित की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर आयोजित होने वाली नगर निगम की द्वितीय अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन 20-20 मेयर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का स्थान परिवर्तन ग्वालियर में आगामी 24 फरवरी को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका के एक दिवसीय मैच की तैयारियों के मद्दे-नजर किया गया है।
निगम शिक्षा एवं खेल प्रभारी श्रीमती आशा संतोष राठौर ने बताया कि नाकउट आधार पर खेली जाने वाली प्रतियोगिता अब एल.एन.आई.पी.यू. के क्रिकेट मैदान पर यथावत तिथियों में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये विभिन्न विश्वविद्यालयों की 16 टीमों को आमंत्रित किया गया है। टीमों के आवास की व्यवस्था रेल्वे हॉकी स्टेडियम एवं एल.एन.आई.पी.यू. में की गई है। वहीं ऑफिसियल को ठहराये जाने की व्यवस्था शहर के विभिन्न होटलों में की गई है। टीमों को आवास स्थल से प्रतियोगिता स्थल तक लाने ले जाने के लिये बस व एक जीप की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51,000/ रूपये और उपविजेता को 31,000/- रूपये बतौर पुरस्कार दिये जायेगें। इसके अलावा अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मैंच की सभी तैयारियां अंतिम चरण में है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम में जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली, भावनगर विश्वविद्यालय गुजरात पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ, नागपुर विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, मुम्बई विश्वविद्यालय इलाहाबाद विश्वविद्यालय उत्कल विश्वविद्यालय उडीसा, जयपुर विश्वविद्यालय राजस्थान कालीकट विश्वविद्यालय भोपाल विश्वविद्यालय इन्दौर विश्वविद्यालय एवं दो स्थानीय टीमें एल.एन.आई.पी.यू. एवं जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर शामिल है। प्रतियोगिता का उद्वघाटन राज्य सभा सांसद मा.प्रभात झा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती समीक्षा गुप्ता महापौर नगर निगम एवं विशेष अतिथि नगर निगम सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें