सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

प्रदेश की प्रथम लेण्डफिल साईट को देख मंत्री बाबूलाल गौर प्रसन्न हुये

प्रदेश की प्रथम लेण्डफिल साईट को देख मंत्री बाबूलाल गौर प्रसन्न हुये

ग्वालियर दिनांक-06.02.2010- माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर का आज ग्वालियर नगर निगम द्वारा बनाई गई प्रदेश की सबसे अत्याधुनिक और पहली लेण्डफिल साईट का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ग्वालियर ने लेण्डफिल साईट का निर्माण कर प्रदेश में कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त किया है। नीम चंदोहा खुर्द स्थित लेण्डफिल साईट पर पहुंचने पर नगर निगम ग्वालियर की मेयर-इन-कांउसिल में स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. अंजली रायजादा द्वारा मान. मंत्री बाबूलाल गौर का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

       निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा मान. मंत्री महोदय को निरीक्षण के दौरान बताया कि ग्वालियर नगर निगम द्वारा यह लेण्डफिल 30 करोड़ की लागत से बी.ओ.टी. आधार पर तैयार कराई गई है तथा इस लेण्डफिल साईट पर कचरे की प्रोसेसिंग का कार्य प्रांरभ हो गया है उन्होंने बताया कि यह लेण्डफिल साईट मार्च 2009 में प्रांरभ हो चुकी है तथा इस लेण्डफिल साईट का संचालन आगामी 25 वर्षों के लिये एक निजी संस्था को सौंपा गया है।

       मान. मंत्री महोदय द्वारा लेण्डफिल साईट के प्रत्येक मशीनरी का निरीक्षण किया गया तथा ग्वालियर नगर निगम द्वारा लेण्डफिल साईट विकसित किये जाने पर नगर निगम के प्रयास की सराहना की। मान. मंत्री महोदय के साथ निगम की महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता भी उपस्थित थी। इससे पूर्व मान. मंत्री बाबूलाल गौर रानीपुरा बस्ती गये जहां नगर निगम द्वारा प्रोजेक्ट उत्थान के तहत 189 लाख रू. की लागत से सड़क, पानी, नाली और सीवर तथा 34 लाख रू. की लागत से विद्युत संबंधी कार्य कराये जा रहे हैं। मंत्री महोदय द्वारा यहां पहुंचकर नागरिकों से इस बस्ती में कराये जा रहे कार्यों पर चर्चा की।

नागरिकों द्वारा नगर निगम द्वारा प्रोजेक्ट उत्थान के तहत किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुये मंत्री महोदय से एक पार्क तथा नाले का पटाव कराये जाने की मांग की जिस पर मंत्री बाबूलाल गौर द्वारा निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा को रानीपुरा बस्ती में एक पार्क विकसित करने तथा बस्ती के बीच से निकलने वाले नाले के पटाव का निर्देश दिया। इसी स्थान पर नागरिकों द्वारा सामुदायिक भवन का उपयोग विवाह, शादियों के लिये न हो पाने की शिकायत भी मंत्री महोदय से की। मंत्री महोदय द्वारा निगमायुक्त को निर्देश दिये कि रानीपुरा बस्ती में सामुदायिक भवन में दिन में इसमें विद्यालय चले एवं रात में विवाह हेतु आवंटित किया जावे।

       शहर भ्रमण के दौरान मान. मंत्री बाबूलाल गौर चन्द्रबदनी नाके पर श्रमिकों के लिये बनाये गये शेट का निरीक्षण करने भी गये। निगमायुक्त द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि नगर निगम द्वारा शहर में इस प्रकार के 7 शेट निर्मित किये गये जंहा श्रमिक बुनाई इत्यादि का कार्य भी कर सकते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: