नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर में रात्रि में सफाई का निरीक्षण किया
ग्वालियर दिनांक-05.02.2010- नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर आज सायं शताब्दी एक्सप्रेस से दो दिन के प्रवास पर ग्वालियर पधारे। रेल्वे स्टेशन पर उनकी आगवानी ग्वालियर की महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता तथा राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया सिंह ने की।
श्री गौर रेल्वे स्टेशन से सीधे होटल सेन्ट्रल पार्क पहुंचे जहां 15 मिनट नगरीय प्रशासन के संचालक एस.एन. मिश्रा, निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर आकाश त्रिपाठी, ए.डी.एम. आर.के. जैन से चर्चा उपरांत माननीय मंत्री महोदय शहर में भ्रमण के लिये निकले। सर्वप्रथम होटल सेन्ट्रल पार्क से बस स्टेण्ड होते ही मंत्री महोदय स्टेशन बजरिया पहुंचे जहां उनके द्वारा रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात मंत्री महोदय का काफिला पड़ाव, फूलबाग होते हुये फूलबाग में हाल ही में बनी हॉकर्स जोन चौपाटी पहुंचे जहां उनके द्वारा नागरिकों तथा चौपाटी व्यवसायियों से चर्चा की गई।
चाट बाजार में चाट खा रहे मुरार निवासी महेश प्रसाद मान. मंत्री महोदय ने पूछा कि यह चाट बाजार कैसा है महेश प्रसाद ने बताया कि पहले इस स्थान पर काफी गंदगी और मलवा पड़ा रहता था। यहां पर स्वर्ण रेखा की गंदगी और बदबू आती थी। एक माह पूर्व नगर निगम द्वारा यहां पर अत्याधुनिक चाट बाजार का निर्माण किया है जहां पर ठेलों को व्यवस्थित खड़े करने के लिये प्लेटफार्म बनाये गये तथा आकर्षक लाईट इत्यादि लगाकर नागरिकों को अच्छी सुविधा प्रदान की गई है। चाट व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों से मान. मंत्री महोदय ने चर्चा की। संघ के अध्यक्ष द्वारा मान. मंत्री महोदय को अवगत कराया गया कि कुछ दिनों पहले हमारे ठेले अस्त-व्यस्त अव्यवस्थित रूप से फूलबाग और दूसरे मैदानों में लगते थे जहां हमें पुलिस और प्रशासन द्वारा परेशान किया जाता था जबसे फूलबाग चौपाटी का विकास हुआ है तब से हमारे व्यवसाय में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा स्थल पर मान. मंत्री महोदय को अवगत कराया कि चाट बाजार के रूप में विकसित इस हॉकर्स जोन में 4 लाख रू. की लागत से फुटपाथ, ठेला स्टेण्ड तथा पानी की टंकी इत्यादि विकसित की गई है। इस हॉकर्स जोन का संचालन चाट व्यवसायियों द्वारा स्वयं किया जाता है। नगर निगम द्वारा नियमानुसार बाजार ठेला वसूली का जो शुल्क निर्धारित है वह ठेला व्यवसायियों से लिया जाता है।
मान. मंत्री महोदय इसके पश्चात ए.जी. ऑफिस होते हुये माधवनगर, कटोराताल होते हुये के.आर.जी. पहुंचे जहां उन्होंने रात्रिकालीन सफाई का निरीक्षण किया। मंत्री महोदय इसके पश्चात नेहरू पार्क के बगल में नगर निगम ग्वालियर द्वारा विकसित किये गये हॉकर्स जोन का निरीक्षण करने पहुंचे तथा ठेला व्यवसायियों से हॉकर्स जोन की परेशानियों के विषय में चर्चा की तथा निगमायुक्त को निर्देश दिये कि हॉकर्स जोन में दो गेट बनाये जाये ताकि ठेला व्यवसायियों को बाहर निकलने के लिये सुविधा रहे। मंत्री महोदय द्वारा पुन: रेल्वे स्टेशन स्थित स्टेशन बजरिया में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था से व्यस्त बाजारों तथा मार्केटों में कचरे की मात्रा को कम किया जा सकता है।
मंत्री महोदय के निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता आयुक्त सहसंचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास एस.एन. मिश्रा, निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, एडीएम आर.के. जैन, अपर आयुक्त सुरेश शर्मा के साथ नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें