सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

उपखण्ड ग्वालियर के कैम्प में 19452/- रू. बकाया जलकर जमा

उपखण्ड ग्वालियर के कैम्प में 19452/- रू. बकाया जलकर जमा

ग्वालियर दिनांक-05.02.2010- सहायकयंत्री, ग्वालियर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि जलप्रदाय प्रकोष्ठ उपखण्ड ग्वालियर के अंतर्गत वार्ड क्र. 4, 7 एवं 16 में जलकर वसूली कैम्प लगाया गया जिसके अंतर्गत रू. 19452/- की स्थल पर वसूली की गयी।

आज दिनांक 06.02.2010 को उक्त वार्डों में वसूली अभियान जारी रहेगा। उपखण्ड के सहायकयंत्री संदीप दुबे ने उपनगर ग्वालियर के जलकर उपभोक्ताओं से बकाया जलकर की राशि शीघ्र जमा करने एवं अवैध कनेक्शनों को वैध करने की अपील की है अन्यथा कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: