17 वीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता पुलिस इलेवन फाइनल में
ग्वालियर दिनांक-05.02.2010- नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित 17 वीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज खेले गये पहले सेमी फायनल मैंच में गत वर्ष की विजेता पुलिस इलेवन ने स्कूली शिक्षा विभाग को 8 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर चल रही प्रतियोगिता के सातंवे दिन पुलिस इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। स्कूली शिक्षा विभाग की बल्लेवाजी की शुरूआत अच्छी नही रही उसके 5 विकेट मात्र 41 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। छटवा विकेट 49 रन के स्कोर पर भागवत शर्मा 22 रन के रूप में गिरा, उन्हें मानपाल सिंह ने बोल्ड किया। उसके अलावा ईम्तयाज करैंशी और वीरेन्द्र कौशिल ने 10-10 रन का योगदान दिया। इस प्रकार स्कूली शिक्षा विभाग की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 20 अतिरिक्त रन की मदद से 82 रन का स्कोर बनाया। पुलिस इलेवन की ओर से मानपाल सिंह ने 3 तथा राघवेन्द्र व राजेश मिश्रा ने 2-2 विकेट चटकायें। राजेश दडोंतिया ने 11 गेंदो में 3 चौको की मदद से 17 प्रणय नागवंशी ने 2 चौको की मदद से 16 रन और राजेश व घनश्याम जाट क्रमश: 20 व 16 रन बनाकर नाबाद रहे। पुलिस इलेवन के राजेश मिश्रा को नाबाद 20 और 2 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैंच चुना गया। स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से वृजेश शर्मा व कमल लोधी ने 1-1 विकेट चटकाया।
नगर निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने बजाया कि 7 फरवरी को प्रात: 9 बजे मेजवान नगर निगम विरूद्व आर.ई.एस के बीच मैंच खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें