सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

नगर निगम ने दाल बाजार को साफ किया

नगर निगम ने दाल बाजार को साफ किया

ग्वालियर दिनांक- 05.02.2010- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि आज अचलेश्वर रोड, मांडरे की माता चौराहा, के.आर.जी. चौराहा, कम्पू रोड, नया बाजार, राजपायगा रोड, रॉक्सी टॉकीज में अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। दाल बाजार के क्षेत्र में लगभग 25 दुकानों के दासें तोड़े गये।

       इसके बाद स्टेशन बजरिया, गांधी रोड, ठाटीपुर, कुम्हरपुरा रोड, बारादरी चौराहा, यूनिवर्सिटी रोड आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: