विभिन्न दुकानों से अमानक प्रकार की लगभग दो क्विंटल पोलिथीन जप्त की गई
ग्वालियर दिनांक- 05.02.2010- स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि नगर निगम एवं म0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त छापामार कार्यवाही में नेहरू पेट्रोलपम्प के सामने स्थित दुकानें मॉडर्न हार्डवेयर, लक्ष्मी किराना, बबली प्लास्टिक, गुप्ता हलवाई, नरेश किराना, गुप्ता मिष्ठान भण्डार, मुकेश प्लास्टिक एवं देव जनरल स्टोर से अमानक प्रकार की लगभग दो क्विंटल पोलीथीन मदाखलत विभाग के सहयोग से जप्त कराई गई। कार्यवाही में डॉ. सुभाष गुप्ता, मनीष पाराशर, एवं म0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से डॉ. पी.के. शर्मा एवं राजेश उपस्थित रहै।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें