सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

निगमायुक्त ने प्रोजेक्ट उदय और प्रोजेक्ट उत्थान के कार्यों की समीक्षा की

निगमायुक्त ने प्रोजेक्ट उदय और प्रोजेक्ट उत्थान के कार्यों की समीक्षा की

ग्वालियर दिनांक- 05.02.2010- निगमायुक्त डॉ0 पवन कुमार शर्मा द्वारा आज एडीबी योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान टाटा जमशेदपुर के चीफ टेक्निकल ऑफीसर शुक्ला के साथ जल वितरण नलिकाओं के कार्य में हो रही देरी पर चर्चा की।

निगमायुक्त ने कहा उक्त कार्य 11 मार्च 2008 को प्रांरभ हुआ था जिसमें अभी तक 21 कि.मी. डी.आई. और 245 किलोमीटर एच.डी. पाईप लाईन बिछाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पाईप लाईन बिछाये जाने के दौरान कम्पनी द्वारा जो सड़कों की खुदाई की गई है कि उससे नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है। निगमायुक्त ने श्री शुक्ला को निर्देशित किया कि शीघ्र अतिशीघ्र जल वितरण नलिकाओं के लिये खोदी गई सड़कों की मरम्मत की जाये ताकि नागरिकों को हो रही असुविधा से बचाया जा सके।

बल्क मीटर स्थापना के विषय में एडीबी योजना के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 25 बल्क मीटर स्थापित किये जा चुके हैं। कम्पनी द्वारा मीटर सप्लाई और फिटिंग में देरी के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। एडीबी योजना के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जलशोधन संयंत्र पर सुधार का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा उच्च स्तरीय और भू-स्तरीय आर.सी.सी. टंकियों को भरने के लिये बिछाई जा रही जलापूर्ति लाईन, फीडरमेन का कार्य में अभी तक 12 कि.मी. पाईप लाईन बिछायी जा चुकी है।

निगमायुक्त द्वारा उक्त कार्य हर हालत में 31 मार्च 2010 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। गैर घरेलू जल कनेक्शनों पर मीटर स्थापित करने के विषय में पूछे जाने पर एडीबी अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग 1088 कनेक्शनों पर जल अनुमापन हेतु मीटर लगाये जाने का कार्य प्रस्तावित है जिनमें से अभी तक 1050 अनुमापन मीटर लगाये जा चुके हैं। ठेकेदार द्वारा उपलब्ध कराने में देरी के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है।

एडीबी के पैकेज क्र. डब्ल्यू.एच.07 में पम्पिंग लेन बिछाने के लिये 6500 मीटर लम्बाई में 700 मिलीमीटर व्यास का डी.आई. पम्पिंग लेन बिछायी जाना है। ए.डी.बी. अधिकारियों ने बताया कि अभी 6 किलोमीटर पाईप लाईन प्राप्त कर 5.85 किलोमीटर लम्बी पाईप लाईन बिछायी जा चुकी है। निगमायुक्त ने बताया कि 31 जनवरी 2010 को पूर्ण होना था निगमायुक्त ने उक्त कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

ग्वालियर, मुरार एवं लश्कर क्षेत्र में बन रही 11 उच्च स्तरीय एवं 4 भू-स्तरीय टंकियों के निर्माण की प्रगति के संबंध में एडीबी अधिकारियों द्वारा निगमायुक्त को अवगत कराया गया कि पिन्टो पार्क पर बन रही टंकी में आर.सी.सी. का ढांचा पूर्ण किया जा चुका है। निम्बाजी की खोह में सेकण्ड ब्रेसबीम का कार्य पूर्ण हो चुका है। निगामयुक्त ने निर्देश दिये कि ग्रीष्म ऋतु से पूर्व 25 मई तक उक्त टंकी का निर्माण पूर्ण किया जावे।

एकता कॉलोनी, अवाड़पुरा में बन रही टंकी में कंटेनर के स्लेब तक आर.सी.सी. के स्लेब और कॉलम डाल दिये गये हैं। कंटेनर के स्लेब तक आर.सी.सी. का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा आर.सी.सी. के सीढ़ियां तैयार किये जा रहे है उक्त कार्य भी जून 2010 तक पूर्ण किया जाना संभावित है। अशोक कॉलोनी, ठाटीपुर बजरिया व सुरेश नगर टे्रचिंग ग्राउण्ड की टंकियों के विषय में एडीबी अधिकारियों द्वारा बताया गया कि टे्रचिंग ग्राउण्ड और ठाटीपुर बजरिया में भीम का फस्ट ब्रेस कम्पलीट हो चुका है। अशोक कॉलोनी में फस्ट ब्रेस के लिये शटरिंग का कार्य चल रहा है। गोला का मदिर, शारदा बिहार और श्रीराम कॉलोनी की टंकियाें में भी फस्ट ब्रेस भीम पूर्ण हो चुकी है तथा शारदा बिहार में ग्राउण्ड बेस के बॉटम तक आर.सी.सी. के कॉलम खड़े किये जा चुके हैं। एडीबी अधिकारियों ने आगे बताया कि उक्त कार्य दिसम्बर 2010 तक पूर्ण होना संभावित है। कांचमिल और गोरखी टंकियों में आधा कार्य पूर्ण हो चुका है। गोरखी में आर.सी.सी. के कॉलम पूर्ण हो चुके हैं तथा कांचमिल में सीढ़ियां निर्माण का कार्य जारी है।

सत्यनारायण की टेकरी, अवाड़पुरा और गुढा पहाड़ी में खुदाई का कार्य चल रहा है इसके बाद टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण होगा। हनुमान पहाड़ी गोल पहाड़िया पर भी कॉलम स्थापित करना प्रांरभ कर दिया गया है। 45 एम.एल.डी. क्षमता वाले नये सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में विलंब पर निगमायुक्त द्वारा अधिकारियों की खिंचाई की गई। उक्त कार्य 29 जनवरी 2007 को प्रांरभ हुआ था लेकिन अभी तक भौतिक रूप से 70 प्रतिशत प्रगति ही हो पायी है। ठेकेदार द्वारा समय-समय पर स्टाफ बदलने के कारण कार्य में विलंब हुआ है। निगमायुक्त द्वारा उक्त कार्य 30 अप्रेल 2010 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।

निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा प्रोजेक्ट उत्थान के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की। प्रोजेक्ट उत्थान के नोडल ऑफीसर देवेन्द्रसिंह चौहान द्वारा बताया गया कि गंदी बस्ती जगनापुरा वार्ड क्र.6 में सड़क, सीवर और नाली, पेयजल का कार्य प्रगति पर है तथा वार्ड क्र.6 में उत्थान सदन के रिनोवेशन का कार्य भी 70 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। श्री चौहान द्वारा निगमायुक्त को अवगत कराया गया कि म0प्र0 विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा जगनापुरा में 32 विद्युत पोल लगाये जा चुके हैं तथा गंदी बस्ती हुरावली वार्ड क्र.29 में पाईप लाईन, टंकी निर्माण तथा विद्युत का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा वार्ड क्र.53 में हाथीखाना में पाईप लाईन, टंकी, सड़क, सीवर, विद्युत व्यवस्था और उत्थान सदन के निर्माण का कार्य तेजी से गतिशील है। गंदी बस्ती गढ़ी ऊपर में सीवर का कार्य प्रगति पर है, सीवर का कार्य पूर्ण हो जाने पर सड़क व नाली का कार्य कराया जायेगा।

विभाग की समीक्षा के दौरान श्री चौहान ने निगमायुक्त को बताया कि गढ़ी ऊपर वार्ड क्र. 54 में म0प्र0 विद्युत वितरण कम्पनी के माध्यम 50 पोल लगाये जा चुके है, शेष का कार्य तेजी से गतिशील है। इसी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ बनाये जाने का कार्य भी गतिशील है। गंदी बस्ती क्षेत्र रानीपुरा वार्ड क्र. 37 में पाईप लाईन और सीवर का कार्य गतिशील है। इस कार्य के पूर्ण हो जाने के बाद सड़क, नाली का कार्य प्रांरभ किया जा सकेगा। गंदी बस्ती इन्द्रा कॉलोनी वार्ड क्र. 4 तथा खजांची बाबा वार्ड क्र. 6 में सीवर तथा पेयजल का कार्य प्रांरभ हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है। गंदी बस्ती क्षेत्र कच्ची सराय में भी सड़क और नाली निर्माण का कार्य प्रांरभ हो गया है। गंदी बस्ती क्षेत्र हरिजन बस्ती वार्ड क्र.8 में सड़क, पेयजल व नाली निर्माण का कार्य प्रांरभ कर दिया गया है। ग्राम बरा वार्ड क्र.1 के विषय में श्री चौहान द्वारा बताया गया कि उक्त ग्राम में 57 लाख की लागत से सड़क, नाली व पेयजल के कार्य प्रांरभ कर दिये गये हैं। गंदी बस्ती क्षेत्र केशोबाग वार्ड क्र. 5 में 36 लाख की लागत से सड़क, सीवर व नाली का प्रस्ताव एम.आई.सी. को भेजे जा रहे हैं तथा गंदी बस्ती क्षेत्र संजय नगर वार्ड क्र. 45 में भी 102 लाख रू. के कायों के लिये निविदायें आंमत्रित की जा चुकी है। राजा गैस गोदाम व गुप्तेश्वर पहाड़ी के गंदी बस्तियों में निर्माण की निविदायें भी प्राप्त हो चुकी है। इस प्रकार प्रोजेक्ट उत्थान के तहत 2546 लाख रू. के स्वीकृत कार्यों में से 431 लाख रू. के कार्य किये जा चुके हैं, शेष कार्य प्रगति पर है।

प्रोजेक्ट उत्थान के नोडल ऑफीसर द्वारा बताया गया कि टे्रनिंग व लर्निंग सेन्टर का कार्य पूर्ण हो चुका है इसमें फर्नीचर इत्यादि का कार्य भी समाप्त हो चुका है। चारों उपनगरीय कार्यालयों पर फर्नीचर इत्यादि का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शहर में एक सिटीजन सर्विस सेन्टर स्थापित हो गया है। हजीरा के सिटीजन सर्विस सेन्टर के लिये निविदाये प्राप्त हो चुकी है तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र.6 पर सिटीजन सर्विस सेन्टर का कार्य प्रगति पर है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: