शहर की सफाई व्यव्स्था को लेकर नगर निगम सक्रीय अधिकारी लगातार कर रहे हैं मॉनीटरिंग
गंदगी मिलने पर तत्काल कराई जा रही है सफाई
ग्वालियर दिनांक- 05.02.2010- नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत आज सुबह से नगर निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रहे। जहां सफाई संरक्षक लगातार सफाई कार्य में व्यस्त रहे तो अधिकारी दिन भर अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे तथा जहां भी कचरे का ढेर या नाले गंदे मिले तुरंत संबंधित को निर्देश देकर सफाई कराई गई। वहीं आज रात्रि में शहर के विभिन्न प्रमुख बाजारों में सफाई कार्य अभियान के तहत कराया गया।
महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा दिए गए निर्देशानुसार निगमायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में नगर निगम का अमला शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गया। जिसके तहत आज सुबह से ही सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी भूषण पाठक महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, दौलतगंज, गस्त का ताजिया, पाटनकर बाजार, ऊटपुल से जयेन्द्र गंज, इंदरगंज तथा रेलवे स्टेशन बजरिया, मयूर मार्केट रोड तथा कम्पू आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहीं इन सभी क्षेत्रों में देर रात तक कचरा सफाई का कार्य एवं नालों की सफाई की गई। इससे पूर्व सुबह वार्ड क्रमांक 33 में कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की गई तो तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। वहीं वार्ड 34 में भी कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की गई तो वहां भी सात कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। श्री पाठक द्वारा सभी सफाई संरक्षको तथा अन्य कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने की हिदायत दी गई। सहायक आयुक्त जगदीश शर्मा एवं श्री पाठक द्वारा क्षेत्राधिकारी कमलकांत पाराशर एवं कालीचरन शर्मा के साथ विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 19 कालीचरन शर्मा के साथ खुर्जे वाला मोहल्ला, दौलतगंज, ललितपुर कालोनी, हास्पिटल रोड, नया बाजार, का निरीक्षण किया गया तो वहां कचरे की ढेर लगे मिले जिन्हें तत्काल निर्देश देकर उठवाया गया। वहीं क्षेत्र क्रमांक 12 के क्षत्राधिकारी कमलकांत पाराशर के साथ हुजरात पुल चौराहा, नाका चन्द्रवदनी, गडडा वाला मोहल्ला, पारस बिहार आदि क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया जहां कई स्थानों पर कचरे के ढेर लगे मिले तथा नालियों में भी गंदगी पाई गई। जिन्हें तत्काल निर्देश देकर उठवाया गया। वहीं कई स्थानों पर कचरे के कंटेनर भरे मिले जिन्हें अधिकारियों द्वारा तत्काल निर्देश देकर खाली करवाया गया। वहीं खुर्जे वाला मोहल्ला स्थित नाले को भी तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए गए तथा उसके आस पास मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए गए तथा संबंधित इंजीनियरों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
सहायक आयुक्त जयकिशन गौड़ द्वारा क्षेत्र क्रमांक 19 आमखो, पदमा विद्यालय रोड, कम्पू रोड, ंसिधी कालोनी, मामा का बाजार, लाला का बाजार, माधौगंज, जीवाजी गंज एवं जनक गंज आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया जिसमें कम्पू स्थित महावीर भवन के सामने भरे पडे कचरे के कंटेनर के भरे पाए जाने एवं कचरा सड़क पर फैलने के कारण क्षेत्राधिकारी 21 को तत्काल कचरा उठवाने तथा कंटेनर खाली कराने के निर्देश दिए गए। वहीं जवाहर कालोनी रोड पर पड़े कचरे को भी साफ करवाया गया। इसके साथ ही सहायक आयुक्त गुलाबराव काले द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 3, 5 एवं 6 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7, 8 एवं 31 का भ्रमण किया गया जिसमें से क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 3 के अंर्तगत वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में रामकिशन पुत्र गब्बू, मुकेश पुत्र रामस्वरूप, सुरेश पुत्र दर्शन, अशोक पुत्र विष्णु, अशोक पुत्र किशन, संजय पुत्र दिवाकर, गोविन्दी पुत्र मुन्ना, जगदीश पुत्र रामस्वरूप सफाई संरक्षक अनुपस्थित पाये गये। इसको लेकर क्षेत्राधिकारी को सभी अनुपस्थित कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। इसके बाद संजय नगर, प्रसाद नगर, जे.सी. मिल रोड, चार शहर का नाका आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। जहां कचरे के कंटेनर खाली पाये गये वहीं क्षेत्र क्र.5 चन्दनपुरा, कांचमिल गेट के पास के कचरे के ठिये को तत्काल निर्देश देकर साफ कराया। वहीं शर्मा फार्म रोड पर ठेकेदार द्वारा नाला सफाई करने के बाद सड़क पर पड़े मलबे को नहीं उठाया गया था जिसके लिये सहायकयंत्री कीर्तिवर्धन मिश्रा को निर्देश देकर ठेकेदार से कचरा उठवाया गया तथा यह निर्देश दिये गये कि नाले-सफाई के बाद उनका मलबा सड़क से दूसरे दिन ही उठ जाना चाहिये। वहीं वार्ड क्र.31 के गांधीनगर, राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी में निरीक्षण कर कचरा पाये जाने पर तत्काल निर्देश देकर कचरा हटवाया गया। वहीं देर रात तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कार्य चालू था तथा सभी अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें