सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

दीप शिखा मिश्रा को पी एच डी.

दीप शिखा मिश्रा को पी एच डी.

ग्वालियर 05 फरवरी। सुश्री दीपशिखा मिश्रा पाठक ने बायोटेक्नोलॉजी में पी एच डी. की उपाधि प्राप्त कर ली है। उन्होंने डी आर डी . ग्वालियर संस्थान से डॉ. स्वर्णजीत सिंह फ्लोरा के गाइडेंस और डॉ. जी बी. के एस. प्रसाद के को-गाइडेंस में पी एच डी. की उपाधि प्राप्त की है। उनका थिसिस टाइटल आर्सेनिक इन्डयूस्ड ऑर्गन डेमेज एण्ड इट्स ट्रीटमेन्ट विद चीलेशन थैरेपी इन डिफरेंट एनिमल मोडेला था।

       सुश्री दीपशिखा को पी एच डी. के दौरान सीनियर रिसर्च फैलोशिप-आई सी एम आर. भी मिली है। उनके शोध पत्र प्रकाशन, अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल-7, अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस-4 का  प्रकाशन भी हुआ है। उन्हें यंग सांइटिस्ट अवार्ड, मेपकोस्ट मध्यप्रदेश 2009, यंग सांइटिस्ट अवार्ड - इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस म प्र. चेप्टर 2009, बिग्रेडियर के एम.राव अवार्ड- बेस्ट पेपर पब्लिकेशन लाइफ सांइस 2008, 2009 भी प्राप्त हुआ हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: