संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई
ग्वालियर 29 जनवरी 10। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह आज अपना सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गये हैं। सेवानिवृत्त होने पर उन्हें अपर आयुक्त श्री ए के. शिवहरे सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी तथा उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना की।
संभागायुक्त कार्यालय में आज आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने कहा कि ग्वालियर संभाग में उनके चार वर्ष के कार्यकाल के अच्छे अनुभव रहे हैं। इस सहयोग के लिये उन्होंने कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों को धन्यबाद दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालय का अमला कमिश्नर कार्यालय की गरिमा के अनुसार कार्य करता हैं। उनका हमेशा प्रयास रहा है कि छोटी-छोटी गलतियों के पीछे किसी का नुकसान नहीं किया, ऐसी गलती के लिये कर्मचारी की डाट-डपट भले ही कर ली हो। डॉ. कोमल सिंह ने कहा कि किसी अधिकारी कर्मचारी को ज्वाइनिंग एवं सेवानिवृत्ति के कार्यालय हमेशा याद रहते हैं। उन्होंने अपने सेवाकाल में 12 कार्यालयों में कार्य किया है, इनमें से ग्वालियर संभागायुक्त कार्यालय के लोग सबसे अच्छे हैं। उन्होंने इस अच्छाई को आगे भी बनाये रखने की समझाइश दी। साथ ही अधीनस्थ कार्यालयों को भी यह सीख देते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि यहां के किसी अधिकारी कर्मचारी से कोई शिकायत नहीं है और वे भविष्य में सभी से मिलते रहेंगे। उन्होंने सभी से अच्छा कार्य करने की अपेक्षा की तथा हमेशा आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने उनका पुष्पाहारों से स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर उपायुक्त (राजस्व) सुश्री शशिकला खत्री, उपायुक्त (विकास) श्रीयुत श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री आर के. मिश्रा, तहसीलदार श्री रूपेश उपाध्याय, कार्यालय अधीक्षक श्री लालाराम शाक्य, रीडर श्री विजय कुमार सक्सेना सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें