कपिल धारा योजना के हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित
ग्वालियर 29 जनवरी 10। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित ग्वालियर के अन्तर्गत जिले में संचालित कपिल धारा योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के जिन हितग्राहियों के कुएं निर्मित हैं और उनको डीजल पंप एवं विद्युत पंप की आवश्यकता है, ऐसे इच्छुक हितग्राही 10 फरवरी तक अंत्यावसायी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।
योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य हो एवं ग्वालियर जिले का निवासी हो तथा उसका नाम गरीबी रेखा की सर्वेक्षित सूची में होना आवश्यक है। आवेदक किसी अन्य संस्था या अंत्यावसायी से लाभान्वित न हुआ हो एवं उसकी उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित समयावधि में जमा कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें