गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने ग्वालियर की कानून व्यवस्था , सुधारने हेतु अधिकारियों को दी हिदायत
ग्वालियर 5 अप्रैल 10। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने आज यहाँ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर तथा जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी को नगर की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने की हिदायत दी । उन्होनें मार्च माह में एक के बाद एक अंधे कत्ल, महिलाओं के गले से चैन व कानों से बाले आदि छीन ले जाने की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त की । उन्होनें इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिनों भोपाल में की गई समीक्षा के दौरान व्यक्त चिन्ता से भी अधिकारियों को अवगत कराया । साथ ही उन्होनें कानून व्यवस्था सुधारने हेतु हर जरूरी कदम उठाने पर भी बल दिया ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने दृश्य एवं श्रव्य माध्यम से वारदातों की विस्तृत जानकारी और पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
गृह मंत्री ने समूचा ब्यौरा जानने के उपरांत जहाँ पुलिस के सूचना तंत्र को मजबूत करने की बात कही वहीं उन्होनें पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर कार्यालयों के बाहर बक्से रखवाने के निर्देश दिए ताकि जो नागरिक अपराध से जुड़ी कोई जानकारी देना चाहे तो अपने नाम से अथवा बिना अपना नाम दर्शाये भी उन बक्सों में पत्र डाल सके । उन्होनें आगे कहा कि ं उनके निवास के बाहर भी इसी तरह का बक्सा लगा है जिसका ताला वह स्वयं खोलकर जानकारियां निकालते हैं । साथ ही उन्होनें स्टाफ की कमी को भी दूर करने का आश्वासन दिया ।
पुलिस अधिकारियों द्वारा किये जा रहे प्रयासों से एक हद तक संतुष्ट गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने बाद में प्रेस से चर्चा के दौरान बताया कि वारदातों की पतासाजी में कई एंगिलों पर काम किया जा रहा है व उम्मीद है कि जल्द ही इसके परिणाम भी मिलने लगेगें ।
अधिकारियों से बैठक के पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता गृह राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह के निवास पर गये जहाँ उन्होनें उनके छोटे भाई लेखराज की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवारजनों को ढांढस बँधाया । गृह मंत्री दिवंगत भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री बाबूलाल विजयवर्गीय के निवास पर भी गये तथा उनके परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदनाएँ व्यक्त की ।
गृह मंत्री नया बाजार स्थित जैन मंदिर भी गये तथा वहाँ विगत 20 मार्च से निरंतर धरने पर बैठे जैन समाज के सदस्यों को पुलिस द्वारा हत्यारों का पता लगाने व नगर की कानून व्यवस्था में जरूरी सुधार का आश्वासन दिया । गृह मंत्री के आश्वासन के उपरांत जैन समाज ने अपना धरना समाप्त कर दिया । इस मौके पर वहाँ जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री संतोष जैन, जैन मिलन समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री अनिल जैन, पुलक चेतना मंच के महामंत्री श्री पवन जैन सहित जैन समाज के नागरिकगण मौजूद थे ।
गृह मंत्री को युवा कांग्रेस ने भी नगर की कानून व्यवस्था सुधारने का आग्रह करते हुए ज्ञापन सौंपा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें